• March 29, 2024 2:15 am

थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित दो सूने मकानों में नकबजनी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

By

Jan 13, 2021
थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित दो सूने मकानों में नकबजनी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
Share More

  • थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित ब्रम्हदेव नगर के दो सूने मकानों का ताला तोड़कर दिये थे नकबजनी की घटनाओं को अंजाम।
  • नशे की लत एवं अन्य शौक पूरा करने दिये थे नकबजनी की घटनाओं को अंजाम।
  • आरोपी तिलक पाल उर्फ भुख्खड़ है शातिर चोर जो पूर्व में चोरी/नकबजनी के कई प्रकरणों में रायपुर एवं दुर्ग से रह चुका है जेल निरूद्ध।
  • आरोपी गोपी नाग पूर्व में मारपीट एवं चोरी के मामले में रह चुका है जेल निरूद्ध।
  • आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, 02 नग एल.ई.डी. टी.व्ही एवं 01 नग होम थियेटर किया गया है जप्त।
  • जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 80,000/- रूपये।
  • आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 480/20 एवं 19/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

विवरण – 01. प्रार्थी अजय कुमार श्रीवास ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ब्रम्हदेव नगर लाभाण्डी में रहता है तथा शंकर नगर चैक में प्रार्थी का सेलून दुकान है। प्रार्थी दिनांक 11.12.2020 को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बिलासपुर शादी में गया था। दिनांक 12.12.2020 को प्रार्थी के पडोसी गीता साहू ने फोन कर बतायी कि तुम्हारे घर का ताला टूटा है सामान बिखरा है जिस पर प्रार्थी बिलासपुर से वापस आकर घर अंदर जाकर देखा तो घर में लगे होम थियेटर, 42 इंच एल.ई.डी. एच डी टीवी एलजी कम्पनी, आलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम नहीं था। कोई् अज्ञात चोर दिनांक 11.12.2020 के दरम्यानी रात दीवाल को फांदकर कमरा के ताला को तोडकर कमरा में प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 480/2020 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवरण – 02. प्रार्थी किशोर देवांगन ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11-12.12.20 की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर उसके हाउसिंग बोर्ड कालोनी लाभाण्डी स्थित मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर में रखा हुआ पी.एच.एक्स. कंपनी का एल.ई.डी. 32 इंच टी.वी. को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 19/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा चोरी की दोनों घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही हाल ही में जेल से छूटे चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियांे पर निगाह रखीं जा रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चण्डी नगर निवासी तिलक पाल उर्फ भुख्खड जो पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को दिनांक घटना को घटना स्थल के आसपास संदिग्ध हालत में देखा गया था। जिस पर टीम द्वारा संदेह के आधार पर तिलक पाल उर्फ भुख्खड को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी तिलक पाल द्वारा अपने एक अन्य साथी गोपी नाग के साथ मिलकर चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल गोपी नाग को भी पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, 02 नग एल.ई.डी. टी.व्ही एवं 01 नग होम थियेटर जुमला कीमती 80,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. तिलक पाल उर्फ भुख्खड़, उर्फ लस्कर उर्फ लोहा पिता मंगल पाल उम्र 25 साल निवासी चंण्डी
    मंदिर के पास चण्डी नगर खम्हारडीह रायपुर।
  2. गोपी नाग पिता श्याम नाग उम्र 23 साल निवासी दुर्गा चैक निवासी चण्डी नगर खम्हारडीह
    रायपुर।

Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *