• April 25, 2024 2:23 pm

100 रुपये ने बदली किस्मत-कबाड़ी की पत्नी एक झटके में बनी करोड़पति-कहा- इन रुपयों से घर बनवाऊंगी

By

Mar 25, 2021
100 रुपये ने बदली किस्मत-कबाड़ी की पत्नी एक झटके में बनी करोड़पति-कहा- इन रुपयों से घर बनवाऊंगी

किस्मत किस पर कहां मेहरबान हो जाए, कहा नहीं जा सकता। पंजाब के बाघापुराना (मोगा) में कबाड़ी का काम करने वाला एक परिवार रातों रात करोड़पति बन गया। परिवार की आशा रानी ने पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लॉटरी का पहला इनाम जीता है। आशा ने 100 रुपये में लॉटरी की टिकट खरीदी थी।

इनाम की राशि लॉटरी विभाग ने एक करोड़ रुपये निर्धारित की है। लॉटरी की विजेता आशा ने बुधवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के पास टिकट और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं।

इस दौरान आशा रानी ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वे एक दिन करोड़पति बन जाएंगी। उनके और परिवार के लिए यह सपने के साकार होने जैसा है। उनके पति बाघापुराना में कबाड़ की दुकान करते हैं। दोनों बेटे दुकान में काम करते हैं।

आशा रानी (61) ने कहा कि सबसे पहले वे इनामी राशि से अपना नया घर बनवाएंगी क्योंकि उनका मौजूदा मकान उनके बड़े परिवार के लिए बहुत छोटा है। बाकी रकम का इस्तेमाल पारिवारिक कारोबार के विस्तार में करूंगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी इनामी राशि उनकी आर्थिक तंगी दूर करने में अहम साबित होगी।

पंजाब राज लॉटरीज विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि टिकट सी-74263 की विजेता आशा रानी ने बुधवार को दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। विभाग के अधिकारियों ने विजेता को भरोसा दिया कि जल्द ही इनामी राशि उनके खाते में डाल दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *