• April 20, 2024 12:16 pm

आस्था और पर्यटन का केंद्र बनेगी 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा

5 अगस्त 2022 हनुमंत धाम लखनऊ का नया पर्यटन स्थल बनने जा रहा है. 6 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर दक्षिण मुखी हनुमान की प्रतिमा का शिलान्यास किया था. इसके बाद से ही यह मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है. यह आश्रम करीब 400 साल पुराना है जिसका सौंदर्यीकरण कराया गया है. यहां पर हनुमान की 400 साल पुरानी गर्भगृह में एक प्रतिमा है जो कि बेहद अलौकिक और अद्भुत है. हनुमंत धाम करीब 7 बीघा में फैला हुआ है.

इस धाम की खूबसूरती यह है कि यहां पर सवा लाख हनुमान की छोटी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित हैं. सभी प्रतिमाओं की मुद्राएं और आकार अलग-अलग हैं. सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर 108 फीट लंबी हनुमान की मूर्ति भी स्थापित की जा रही है, जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.

गोमती नदी के किनारे बसा है हनुमंत धाम
हनुमंत धाम गोमती नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां पर करीब 400 साल पहले ऋषि और पंडित तपस्या करते थे. उन्होंने ही हनुमान की प्राचीन प्रतिमा यहां पर स्थापित की थी जो कि गर्भग्रह में है. गर्भगृह की हनुमान की प्रतिमा पूर्वमुखी है. जबकि नई प्रतिमा दक्षिण मुखी है. यही नहीं, यहां पर एक 400 साल पुराना पीपल का पेड़ भी है इसे भी ऋषि-मुनियों ने ही लगाया था. इस धाम में दो लाख पौधे लगे हुए हैं. यहां पर एक बार में 5000 से ज्यादा लोग आ सकते हैं और बैठ सकते हैं. मंदिर के पीछे की ओर गोमती नदी के पास जाने का रास्ता भी है. वहां पर भी झूले लगे हुए हैं. इसके अलावा एक छोटा सा तालाब भी बनाया गया है

पर्यटक और भक्तों के लिए खुल चुका है धाम
हनुमंत धाम पर्यटक और भक्तों के लिए खुल चुका है. इस धाम के खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक है. इसके बाद शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक यह धाम खुला रहता है. यहां पर आरती सुबह 8:00 बजे और रात में 8:30 बजे होती है. वहीं, हनुमान के अलावा शिवलिंग भी मौजूद है. इसके अलावा नवग्रह, दुर्गा मां, सरस्वती मां, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी नारायण और राम दरबार के भी आप दर्शन कर सकते हैं. धाम के प्रवेश द्वार पर भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा लगी हुई है. यह पूरा दृश्य अलौकिक, अद्भुत और बेहद खूबसूरत है.पर्यटक और भक्तों के लिए खुल चुका है धाम
हनुमंत धाम पर्यटक और भक्तों के लिए खुल चुका है. इस धाम के खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक है. इसके बाद शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक यह धाम खुला रहता है. यहां पर आरती सुबह 8:00 बजे और रात में 8:30 बजे होती है. वहीं, हनुमान के अलावा शिवलिंग भी मौजूद है. इसके अलावा नवग्रह, दुर्गा मां, सरस्वती मां, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी नारायण और राम दरबार के भी आप दर्शन कर सकते हैं. धाम के प्रवेश द्वार पर भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा लगी हुई है. यह पूरा दृश्य अलौकिक, अद्भुत और बेहद खूबसूरत है.

Source;-“न्यूज़ 18 हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *