• February 9, 2025 10:39 am

12वीं की छात्रा ने कर दिया कमाल, बना डाली किसानों के लिए फ्री में चलने वाली गाड़ी

Share More

23 मई 2023 ! नेशनल टेक्नॉलॉजी वीक के प्रदर्शनी में बारहवीं की छात्रा सुहानी चौहान ने सोलर से चलने वाला SO-APT, यानि सोलर से चलने वाला एक प्रोटोटाइप कृषि वाहन का तैयार किया, जो खासा चर्चा में रहा. इस मॉडल का उपयोग किसान पानी के लिए पंप, पंखा, बीज डालने और चारा काटने वाली मशीन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि, ये मॉडल एक बार चार्ज करने पर 400 kg सामान के साथ 60 km तक चल सकता है. अमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बारहवी की छात्रा सुहानी चौहान ने बताया कि, इस प्रोटोटाइप एग्रो गाड़ी में पांच से छह साल में बैटरी बदलना होगा, जो किसानों को काफी सस्ती पड़ेगी.

सुहानी चौहान ने आगे बताया कि, इस प्रोटोटाइप गाड़ी में photo-voltaic पैनेल गाड़ी के ऊपर लगता है, जो प्रकाश को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलता है. बताया जा रहा है कि, यह वाहन कृषकों के लिए बहुपयोगी और किफायती होगा, जो उनकी लागत को कम करके विकास में सहायक होगा.

सोर्स : NDTV इंडिया” 


Share More

Related Post

मतगणना को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में भारी सुरक्षा बल तैनात
बुजुर्ग से 8.56 लाख रुपये ठगने के आरोप में 11 साइबर ठग गिरफ्तार
झाड़ियों में नाबालिग लड़की का शव मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *