• April 20, 2024 9:02 am

राज्य में पहली बार 24 घंटे में मिले 13 ओमिक्रॉन मरीज, नए वैरिएंट से अब तक 21 संक्रमित

20 जनवरी 2022 | छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन के 13 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर और दुर्ग में 3-3, नांदगांव के 7 मरीज हैं। राज्य में ओमिक्रॉन से अब तक 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं। समें दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 13 और 17 साल की है। जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनकी कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। वे विदेश से आए किसी व्यक्ति या परिवार के भी संपर्क में नहीं आए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर पीक की ओर बढ़ने लगी है। बुधवार को संक्रमण दर में मामूली गिरावट देखी गई। डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ी है। इस बीच नए मरीजों का अस्पताल पहुंचना बेहद कम है। ऐसे में प्रशासन मरीजों की बड़ी संख्या को संभालने के लिए शुरू किए गए अस्थाई कोविड अस्पतालों और कोविड-केयर सेंटर को बंद करने की तैयारी में है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 54 हजार 600 सैंपल कलेक्ट किए। इस दौरान 5 हजार 625 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस मान से संक्रमण दर 10.30% रहा। यानी 100 लोगों की जांच में करीब 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे एक दिन पहले यानी 18 जनवरी को संक्रमण दर 11.17% थी। वहीं 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ की औसत संक्रमण दर 12.02% थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्हें रायपुर के मेडिशाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बुधवार को प्रदेश भर में 5 हजार 364 लोगों को कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। इनमें से केवल 170 लोग अस्पतालों में भर्ती थे। इन आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग ने राहत महसूस किया है। अधिकारियों ने कहा, तीसरी लहर की तैयारी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो शुरुआती गणितीय मॉडल दिया था, उसके मुताबिक बड़ी संख्या में मरीज आने चाहिए थे।

इस मान से अस्पतालों, ऑक्सीजन प्लांट और दवाओं का पूरा ढांचा तैयार किया गया था। अभी के हालात ऐसे हैं कि तेजी से बढ़े संक्रमण के बीच भी पहली और दूसरी लहर जैसे हालात नहीं बने हैं। अस्पतालों में मरीजों का आना बेहद कम है। ऐसे में कुछ अस्पतालों को बंद करने के बारे में सोचा जा रहा है। रायपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज में स्थित अस्थाई अस्पताल बंद कर दिया गया है। अब वहां फिर से ओपीडी शुरू होगी।

अस्पतालों में 21 हजार से अधिक बेड खाली

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश भर के अस्पतालों में अभी 22 हजार 551 बेड मौजूद हैं। इनमें 10 हजार 324 ऑक्सीजन की सुविधा वाले, एक हजार 390 ICU बेड, एक हजार 169 वेंटिलेटर बेड भी शामिल हैं। इन सुविधाओं के बीच प्रदेश भर में केवल एक हजार 61 लोगों को भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है। इनमें भी अधिकतर मरीज ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी बीमारियों के लिए अस्पताल लाया गया था, वहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया।

मौतों का आंकड़ा बढ़ा रहा है चिंता

कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण है। बुधवार को कोरोना की वजह से 9 लोगों की मौत दर्ज हुई। उनमें से 8 लोग दूसरी बीमारियों से भी प्रभावित थे। एक व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से बताई जा रही है। 18 जनवरी को भी 9 मरीजों की मौत हुई थी। डॉक्टरों का कहना है, केवल कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बेहद कम है। हालांकि यह दर दिसम्बर के आंकड़ों से अधिक हैं।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *