• April 23, 2024 4:35 pm

राजस्थान में मिली भारत की तितली की 1328वीं प्रजाति

ByPrompt Times

Oct 3, 2020
राजस्थान में मिली भारत की तितली की 1328वीं प्रजाति

भारत की तितली की 1328वीं प्रजाति की खोज राजस्थान में ‘बिग बटरफ्लाई मंथ (Big Butterfly Month)’ के दौरान की गई है, जिसे 5 सितंबर से मनाया जा रहा है. डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के रहने वाले तितली विशेषज्ञ और शिक्षक मुकेश पंवार ने स्पीलिया जेबरा (Spilia zebra butterfly) नाम की इस प्रजाति को ढूंढ़ निकाला.

पिछले 15 सालों से तितलियों पर शोध कर रहे वागड़ नेचर क्लब के सदस्य पंवार ने 8 नवंबर, 2014 को सागवाड़ा के धनराज फार्म हाउस में स्पीलिया जेबरा को पहली बार देखा. उन्होंने उसकी एक तस्वीर खींचकर पहचान कराने के लिए उत्तराखंड के भीमताल में बटरफ्लाई रिसर्च इंस्टीट्यूट (Butterfly Research Institute) को भेज दिया.

तेज गति से उड़ान भरती है यह तितली

लगभग छह साल की लंबी रिसर्च के बाद संस्थान के डायरेक्टर पीटर स्मेटाचौक ने ऐलान किया कि यह भारत की 1328वीं तितली है. स्मेटाचौक ने कहा कि तेज गति से उड़ान भरने वाली इस तितली की चौड़ाई 2.5 सेंटीमीटर है. तितली की यह प्रजाति आमतौर पर पाकिस्तान (Pakistan) में पाई जाती है. बताया जाता है कि साल 2016 में पाकिस्तान की एक किताब बटरफ्लाई ऑफ पाकिस्तान में भी इस तितली के बारे में जिक्र किया गया है. राजस्थान की तितलियों पर शोध कर रहे पंवार ने तितलियों की 111 प्रजातियों को देखकर उनकी पहचान की है.

बिग बटरफ्लाई मंथ

देशभर में तितलियों को गिनने, समझने और उनके संरक्षण की मुहिम को लोगों तक ले जाने के लिए ‘बिग बटरफ्लाई मंथ’ मनाया जाता है. इसमें शोधकर्मियों, विशेषज्ञों और पर्यावरण प्रेमियों से लेकर फोटोग्राफी के शौकीन और हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं. हाल ही में सितंबर महीने में ही पर्यावरण और जैव विविधता संरक्षण के लिए काम कर रहे दो पर्यावरण वैज्ञानिकों को राजस्थान में तितलियों की दो नई प्रजातियों- ट्राई कलर पाइड फ्लेट और स्पॉटेड स्माल फ्लेट को ढूंढने में सफलता मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *