• April 18, 2024 11:22 am

देश के 70 जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्‍या में 150% की बढ़ोतरी-केंद्र सरकार चिंतित

By

Mar 18, 2021
देश के 70 जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्‍या में 150% की बढ़ोतरी-केंद्र सरकार चिंतित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि एक मार्च से 15 मार्च के बीच 16 राज्यों के कुल 70 जिलों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इनमें से ज्यादातर जिले पश्चिम और उत्तर भारत के हैं.

कुल 70 जिलों में सर्वाधिक मामले
उन्होंने कहा कि 16 राज्यों के लगभग 70 जिलों में एक मार्च से 15 मार्च के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 150 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और 17 जिलों के 55 राज्यों में 100-150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. भूषण ने कहा कि इन राज्यों में हमने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने और सभी लाभार्थियों को टीका देने को कहा है.’

60 फीसदी संक्रमित अकेले महाराष्ट्र से
राज्यों में कोरोना संक्रमण ( Coronavirus) के मामलों में वृद्धि पर उन्होंने कहा, ‘सभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या में से 60 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र ( Maharashtra) में हैं और महामारी से होने वाली हालिया मौतों का 45 प्रतिशत महाराष्ट्र से है.’ उन्होंने कहा, ‘एक मार्च को संक्रमण के 7,741 नए मामले सामने आए थे. 15 मार्च तक यह संख्या बढ़कर औसतन 13,527 हो गई. संक्रमण की दर एक मार्च को 11 प्रतिशत थी जो 15 मार्च तक 16 प्रतिशत हो गई.’

महाराष्ट्र सरकार बढ़ाए जांच दर
संक्रमण की बढ़ती हुई दर पर चिंता जताते हुए भूषण ने कहा कि जांच की संख्या उस दर से नहीं बढ़ रही जिस प्रकार संक्रमण की दर में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए राज्यों, विशेष रूप से महाराष्ट्र को हमारी सलाह है कि जांच की दर, विशेष रूप से आरटी पीसीआर की दर बढ़ाई जाए.’

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *