• April 19, 2024 2:26 pm

सीए की 20 वर्षीय छात्रा स्कूटी पर किसी के साथ जाती आई नजर, अपहरणकर्ता ने उसके पिता से मांगी है 10 लाख रुपए की फिरौती

ByPrompt Times

Jul 31, 2021

31 जुलाई 2021 | सूरत के वराछा इलाके की सीए की पढ़ाई करने वाली 20 वर्षीय छात्रा के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। अपहरणकर्ता ने युवती के पिता को फोन कर बेटी के बदले 10 लाख रुपए फिरौती मांगी है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें युवती एक लड़के के साथ स्कूटी पर बैठकर जाती हुई दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि छात्रा स्कूटी पर जिस युवक के साथ नजर आ रही है, वह उसका प्रेमी है।

वहीं युवती के पिता का कहना है कि संभव है कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया हो, तभी उनके पास फिरौती के लिए फोन आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल सोमनाथ जिले के ऊना तालुका के सिंबर गांव में रहने वाले किरीटभाई (बदला हुआ नाम) हीरा कारखाना में मैनेजर हैं। उनके परिवार में दो बेटी और एक बेटा हैं। इसमें 20 साल की बेटी सीए की पढ़ाई कर रही है। बुधवार की शाम करीब 6:15 बजे वह घर से किताब खरीदने काे कहकर निकली थी, लेकिन फिर घर नहीं लौटी।

युवती का फोन पहले ही फॉर्मेट कर दिया गया

युवती के अपहरण की सूचना के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच किसी अजनबी ने बेटी की रिहाई के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। युवती के पिता को अलग-अलग नंबरों से तीन बार फोन किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक जब युवती किताब लेने गई तो उसका फोन घर पर ही था।

पिता ने जब फोन चेक किया तो पाया कि वह फॉर्मेट किया गया है। उसके फोन में कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इसलिए पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि वह किसके संपर्क में थी और किससे आखिरी बार बात कर रही थी।

Source;-“दैनिक भास्कर”           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *