• March 29, 2024 4:58 am

दिव्यांग छात्र-छात्राओं और युवाओं में बांटी जाएगी 2,000 स्कूटी, राजस्थान सरकार ने दी मंजूरी

ByPrompt Times

May 18, 2021
Share More

राजस्थान l 18-मई-2021 l राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) दिव्यांग कॉलेज विद्यार्थियों और युवाओं को प्रदेश में 2000 स्कूटी वितरित करेगी l मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है l इस बात की जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी है. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं और रोजगार के लिए कार्यस्थल तक आवागमन के लिए दिव्यांग युवाओं को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी (Scooty for Students) दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है l
मुख्यमंत्री आशिक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इसके लिए राज्य बजट वर्ष 2021-22 में घोषित ‘स्कूटी योजना- 2021’ के दिशा-निर्देशों का अनुमोदन भी कर दिया है l

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार अध्ययन अथवा रोजगार के लिए आवागमन करने वाले विशेष योग्यजनों की सहूलियत के लिए 2,000 स्कूटियों (Scooty for Students) का वितरण किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को भी मंजूरी दी है l

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना को साल 2021 के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू गया है. यह योजना राज्य की छात्राओं को पढाई के लिए प्रोत्साहित करने और महिल साक्षरता को कम देखते हुए शुरू की गई है. Free Scooty Yojana के अंतर्गत बताया गया था कि राज्य की जिन लड़कियों ने केंद्रीय माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में 12वीं की परीक्षा 75 % अंको या उससे अधिक अंको से पास की है तो उन्हें सरकार की तरफ से मुफ्त में स्कूटी प्रदान की जाएगी l

इन वर्गों को किया गया शामिल
राजस्थान सरकार के बजट पेश होने के दौरान, इस योजना में शामिल करने वाले वर्गों के बारे में बताया गया था. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के पिछड़ा वर्ग (बंजारा ,लोहार ,गुज्जर ,राइका ,रेबारी ) की छात्राओं को शामिल किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा राज्य की 12 से लेकर पोस्ट ग्रजुएशन वाली छात्राओं को लाभ प्रदान किया जाएगा l

Source : “TV9 भारतवर्ष”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *