• April 25, 2024 5:23 am

21 साल के युवक ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर ली 10 लोगों की जान-पुलिस ने की पहचान

By

Mar 24, 2021
21 साल के युवक ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर ली 10 लोगों की जान-पुलिस ने की पहचान

पुलिस ने अमेरिका के कोलोराडो के बॉल्डर में 10 लोगों की हत्या के मामले में 21 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध के रूप में पहचान की है. अधिकारियों ने नौ मृतकों की शिनाख्त भी की है. उससे पहले मृतक के रूप में एक पुलिस अधिकारी की पहचान की गई थी. अधिकारियों ने कहा कि मारे गए लोग 20 साल से लेकर 65 साल के पुरूष एवं महिलाएं हैं.

सुपरमार्केट में हुई इस भीषण घटना से पूरा देश सदमे है. अमेरिका में बीते कुछ महीनों में फायरिंग के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. इसके बाद से ही देश में फिर से बंदूकों पर बैन लगाने की बात होने लगी है. सोमवार को सुपरमार्केट में हुई इस गोलीबारी से दुकानदार और ग्राहक दोनों ही घबरा गए. हमलावर की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया है. हालांकि पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उसे जल्द ही जेल भेजा जा सकता है.

हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं
जांचकर्ताओं को अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर 21 वर्षीय युवक ने यह हमला क्यों किया. इसके पीछे की वजह क्या थी. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी था या नहीं. हालांकि शुरुआती जांच में यह पता चल रहा है कि वह अकेला ही था.

सेमी-ऑटोमेटिक राइफल से की फायरिंग
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध युवक के पास AR-15 राइफल थी. यह एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह बंदूक कहां से खरीदी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वाट टीमों ने स्टोर को चारों ओर से घेर लिया था. बाद में पुलिस अंदर पहुंची और उसे दबोच लिया. स्टोर के भीतर फंसे लोगों ने वहां के हालात के बारे में बताया था कि लोग सामान खरीद रहे थे, तभी गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. कई लोग झुक कर खुद को छिपाने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *