• March 29, 2024 5:10 pm

कोरोना से जंग में 26 साल के वॉरियर डॉ. शुभम उपाध्याय का निधन, सीएम शिवराज ने जताया दुख

By

Nov 26, 2020
Share More

भोपाल. सागर (Sagar) के कोरोना वॉरियर (Corona Warrior) मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय (Dr. Shubham Kumar Upadhyay) का निधन हो गया है. वह कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे और उसके बाद उनकी तबियत बिगड़ती ही चली गयी. डॉ. शुभम पिछले कई दिन से भोपाल में भर्ती थे और शिवराज सरकार ने बेहतर इलाज के लिए युवा डॉक्‍टर को एमजीएम हॉस्पिटल चेन्नई भेजने की तैयारी कर रखी थी. जबकि डॉ. शुभम के निधन पर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है.

मुख्‍यमंत्री शिवराज ने ट्वीट किया, ‘ मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है. हमारे जांबाज कोरोना वॉरियर डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर कोरोना पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये.समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया.
सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय को कोरोना मरीज़ों का इलाज करते वक्त कुछ दिन पहले कोरोना हो गया था. इसके बात तबीयत ज्‍यादा खराब होने पर उनको भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां भी उनकी हालत सुधरी नहीं. बल्कि धीरे-धीरे संक्रमण बढ़ता ही जा रहा था. इस बीच, मध्‍य प्रदेश सरकार ने उन्‍हें चेन्‍नई भेजने की तैयारी कर ली थी, लेकिन आज उनकी सांसें टूट गईं.

डॉ. शुभम के फेफड़े 96 फीसदी खराब हो चुके थे
डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय का संक्रमण इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उनके फेफड़े 96 फीसदी खराब हो चुके थे. फेफड़ों के ट्रांसप्लांट पर 70 से 80 लाख रुपए खर्च होने थे. इसके लिए उनके परिवार ने शिवराज सरकार से मदद मांगी थी. जबकि रहली से भाजपा विधायक और मंत्री गोपाल भार्गव ने मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुभम उपाध्याय के इलाज के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया था. उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपाध्याय के बेहतर से बेहतर इलाज कराने का आदेश दिया था.


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *