• April 25, 2024 12:05 pm

अचानकमार टाइगर रिजर्व में ग्लोबल टाइगर डे पर 31 वनकर्मी सम्मानित

2 अगस्त 2022 अचानकमार टाइगर रिजर्व में सोमवार को ग्लोबल टाइगर डे पर आयोजन हुआ। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 वनकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पांच कर्मचारियों को वन्य प्राणियों की अच्छी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के लिए प्रशस्ति पत्र और दो-दो हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया।

यह आयोजन 29 जुलाई को होना था। लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल पर रहने की वजह आयोजन टल गया। सोमवार को इसका भव्य आयोजन किया गया। शिवतराई स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अचानकमार टाइगर रिजर्व के में टाइगर ट्रैकिंग, वन सुरक्षा में तत्परता, वन सुरक्षा व संरक्षण, पेयजल उपलब्धता, वन्य प्राणी रहवास विकास, घास की अच्छी पहचान, हाथी से ट्रैकिंग, अग्नि सुरक्षा व नियंत्रण कार्य और ट्रैप कैमरा कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 क्षेत्रीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने उन्हें प्रोत्साहित भी किया। वन्य प्राणी प्रेमी प्राण चड्डा द्वारा प्रीति चड्ढा की स्मृति में अचानकमार टाइगर रिजर्व अंतर्गत उत्कृष्ट पुरुष व महिला गाइड, जिप्सी ड्राइवर, पैदल गार्ड व वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कार्य क्षेत्र में पांच क्षेत्रीय कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया। वन्य प्राणी मुख्य वन संरक्षक व टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशक एस जगदीशन की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न् हुआ। इस आयोजन के दौरान अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रभारी उप निदेशक गणेश यूआर, कोर व बफर के सहायक संचालक, सभी परिक्षेत्र अधिकारी के अलावा प्रत्येक परिक्षेत्र से तीन- तीन क्षेत्रीय कर्मचारी व अचानकमार टाइगर रिजर्व अंतर्गत सभी गांवों के तीन- तीन जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ संस्था के प्रोजेक्ट आफिसर उपेंद्र दुबे द्वारा टाइगर की पहचान के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने क्षेत्रीय कर्मचारियों को बाघों के संरक्षण व संवर्धन की जानकारी दी। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय वानिक विभाग की स्वभा सोनी ने मृदा बचाव के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर नेचर क्लब के सदस्य प्रथमेश मिश्रा, जंगल मितान रिसार्ट के संचालक अखिलेश वाजपेयी व वन्य प्राणी प्रेमी श्रेयांश बुधिया उपस्थित रहे।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *