• April 25, 2024 10:25 pm

बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भूस्खलन से 36 की मौत

ByPrompt Times

Jul 23, 2021

महाराष्ट्र । 23-जुलाई-2021 । इंद्रजीत सिंह, मुंबई : महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश जारी है, जिससे रायगढ़ जिले में बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 36 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। यह हादसा महाड तालुका के सखार सुतार वाड़ी में हुआ है। राज्य के कोंकण क्षेत्र में लगातार बारिश जारी है। जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी लोग मलबे में फंसे हुए हैं, जबकि कई घायल हैं। बचाव अभियान नहीं चलाया जा सका, क्योंकि इन गांवों को जोड़ने वाला पीतलवाड़ी-उमरथ फाटा पुल और साथ ही उमरथ फाटा-सखर पुल बह गया। अधिकारियों ने फंसे लोगों से अपील की है कि वे छतों या ऊंचाई पर जाएं जहां से बचाव दल हेलीकॉप्टर में सवार होकर उन्हें निकाल सकें।

रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा, ”जिले में भूस्खलन से कुल 36 लोगों की मौत हुई, इनमें से तलाई में 32 और सखार सुतार वाड़ी में 4 लोगों की मौत हुई। 30 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।” इससे पहले भारी बारिश के बीच, महाड़ के एमआईडीसी इलाके में दो कारखानों में आग लग गई – एक गुरुवार की रात, जबकि दूसरी शुक्रवार की सुबह। रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा, “हमने पड़ोसी स्थानों से दमकल की गाड़ियां बुलाई हैं, लेकिन पहुंच मुश्किल होती जा रही है। इसलिए स्थानीय दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।”

Source : “News24”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *