• April 23, 2024 2:06 pm

6.84 लाख परिवारों को आज से मिलेगा मुफ्त में राशन

ByPrompt Times

Nov 21, 2020
6.84 लाख परिवारों को आज से मिलेगा मुफ्त में राशन

प्रतापगढ़। जिले के 6.84 लाख परिवारों को शनिवार से प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शहर और गांव के उपभोक्ताओं को पिछले माह की तरह प्रति कार्ड एक किग्रा चना भी दिया जाएगा।

लॉकडाउन में गरीबों का पेट भरने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रारंभ करके नवंबर माह तक सभी कार्डधारकों को मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है। प्रभारी डीएसओ रुचि सिंघल ने बताया कि कोटे की दुकानों से शनिवार को प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन और प्रति कार्ड एक किग्रा चना का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वितरण पूरी तरह मुफ्त होगा, किसी भी राशनकार्ड धारक को कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की जिम्मेदारी हैं, कि वह दुकान पर पहुंचकर राशन प्राप्त करें। उन्होंने दुकानदारों को चेताया है कि अगर लापरवाही बरती गई, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *