• April 19, 2024 11:05 pm

जेकेपीएससी परीक्षा के लिए बनाए 85 केंद्र, 31000 परीक्षार्थी बैठेंगे

13-अक्टूबर-2021  | जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की परीक्षा 24 अक्तूबर से होगी। दोनों संभागों के कुल 31000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जकेपीएसी के डिप्टी कंट्रोलर विनय समोत्रा की अधिसूचना में बताया गया है कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो 20 अक्तूबर तक आयोग के कार्यालय के साथ संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी किए सभी निर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा प्रवेश पत्र पर भी पूरी जानकारी दी गई है। निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी। बताया गया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस या अन्य परीक्षा से संबंधित सामग्री ले जाना प्रतिबंधित होगी। इस तरह के मामले में कोई अभ्यर्थी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।

Source;-“अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *