• March 29, 2024 4:03 pm

अहमदाबाद के कारखाने में भीषण आग से 9 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

ByPrompt Times

Nov 5, 2020
अहमदाबाद के कारखाने में भीषण आग से 9 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
Share More

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक सूती मिल में बुधवार दोपहर विस्फोट के बाद भीषण आग (Fire) लगने से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद विस्फोट स्थल से 9 अन्य लोगों को जीवित बचा लिया है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

18 लोगों को मलबे से निकाला
जानकारी के अनुसार, आग में इमारत का एक हिस्सा गिरने से ये मौतें हुई हैं. हालांकि तत्काल मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीमों ने 18 लोगों को मलबे के नीचे से बचाया और सभी को अहमदाबाद के एलजी अस्पताल भेजा. अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार, टीम अभी भी मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रही है.

9 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
वहीं एलजी अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट स्थल से 18 लोगों को यहां लाया गया था. जिसमें से 9 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी. जबकि अन्य जीवित व्यक्तियों में से 9 को भर्ती कर लिया गया है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने विस्फोट में मारे गए पीड़ितों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने गुजराती भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अहमदाबाद के गोडाउन में आग लगने से जानमाल के नुकसान की खबर से मैं व्यथित हूं. मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना. सरकार और अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.’


















ZEE


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *