• February 9, 2025 10:51 am

महासमुंद के 94174 किसानों ने बेचा 519033.28 टन धान

Share More

महासमुंद । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि 24 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 94174 किसानों से 519033.28 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1193 करोड़ 77 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 79 लाख 82 हजार 618 बारदाना प्राप्त हुआ है। जिसमें 93 लाख 10 हजार नया बारदाना है। 67 लाख 37 हजार 164 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 67 हजार 9 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 68 हजार 445 बारदाना प्राप्त हुआ है। एक करोड़ 33 लाख 26 हजार 408 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 46 लाख 56 हजार 210 बारदाना शेष है।

जिला विपणन अधिकारी राठौर ने बताया कि उपार्जन केन्द्र नर्रा में कुल 175 क्विंटल धान खरीदी की गई है। इसी तरह तेंदूकोना के उपार्जन केन्द्र में 2651 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिले में धान खरीदी और उसके उठाव को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी की गई है। ताकि सुचारू रूप से धान उठाव की प्रक्रिया जारी रहे। जिला प्रशासन, सहकारी समितियां मार्कफेड और अन्य संबंधित विभाग मिलकर उठाव प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सक्रिय प्रयास जारी हैं। किसानों को धान रखने की असुविधा की शिकायतों को लेकर भी प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए जिन केंद्रों पर जगह की कमी है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। धान उपार्जन केन्द्र कोमाखान, मुनगासेर, तेंदूकोना, नर्रा और अन्य स्थानों पर खरीद प्रक्रिया को निर्बाध रखने के लिए अतिरिक्त स्टेक बनाने और परिवहन साधन बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। किसानों की सुविधा और उनकी फसल का सुरक्षित भंडारण प्रशासन की प्राथमिकता है। प्रशासन सभी चुनौतियों का समाधान करते हुए खरीदी और उठाव प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *