• April 25, 2024 5:37 am

बाजारों पर बड़ा फरमान, अब हर घण्टे देना होगा मार्केट चार्ज, बहुत जरूरी ये खबर

ByPrompt Times

Mar 31, 2021
बाजारों पर बड़ा फरमान, अब हर घण्टे देना होगा मार्केट चार्ज, बहुत जरूरी ये खबर

नासिक: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने एक नई मुहिम शुरू की है। बता दें कि नासिक पुलिस ने एक फरमान जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति भीड़भाड़ वाले जगह (जैसे- मॉल, बाजार आदि) पर जाता है तो उसे पहले एंट्री फीस देनी होगी। इस एंट्री फीस की कीमत 5 रुपए होगी। साथ ही यह भी बताया गया है कि यदि व्यक्ति को उस जगह पर 1 घंटें से ज्यादा समय व्यतीत करता है , तो उसे जुर्माने के रूप में 500 रुपए भुगतान करना पड़ेगा।

पुलिस की एक नई मुहिम

नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने होली के मौके पर एक आदेश जारी किया है। यह आदेश राज्य में बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। खबर है कि यह पहला ऐसा मामला है जब पुलिस बाजार करने वाले लोगों से जुर्माना वसूल रही है और 1 घंटे से ज्यादा बाजार में रहने पर 500 रुपए तक का जुर्माना भी लगा रही है।

राज्य में छाया कोरोना का कहर

बताते चलें कि 29 मार्च 2021 के रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 31,643 नए COVID-19 मामले सामने आए है। वहीं कोरोना के 20,854 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 102 लोगों की कोरोना से मौतें हुई हैं। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल मामले 27,45,518 सामने आ चुके है। यहां कुल 23,53,307 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक यहां कोरोना से कुल 54,283 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि राज्य में अभी भी 3,36,584 कोरोना के मामले सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *