• April 19, 2024 9:46 am

अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया गिरफ्तार, पूंछ में टला बड़ा हादसा

By

Jan 11, 2021
अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया गिरफ्तार, पूंछ में टला बड़ा हादसा

जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा और पूंछ इलाके में अलग अलग कार्रवाई सेना की तरफ से की गई है। एक तरफ अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ पूंछ में एक बड़े हादसे को सेना की टीम ने विफल कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक आईईडी ब्लास्ट को निष्क्रिय कर दिया है। पूंछ जिले के मेंढर इलाके में ढाई किलो आईईडी बरामद की गई है। इस घटना के बाद जम्मू पुलिस ने बताया कि पूंछ में सेना और पुलिस ने मिलकर एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि गोल्ड इलाके में सड़क के बीच संदिग्ध वस्तु मिली। जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सेना की टीम ने आईईडी बरामद किया।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार किया है। इस आतंवादी के पास से एके -47 की 26 राउंड गोलियां बरामद की गई है। पुलिस और सेना ने साथ मिलकर काम किया और सूचना के आदाऱ पर अवंतीपोरा के चंधेरा पंपोर गांव में एक घर में बनी गौशाला में 6 फीट लंबी सुरंग मिली। तहखाने के अंदर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मिला। फिलहास, इस आतंकवादी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *