• April 20, 2024 7:16 pm

थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत शक्तिनगर स्थित मकान में चोरी करने वाले 02 आरोपी एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार

ByADMIN

Aug 2, 2022

2 अगस्त 2022 प्रार्थी उमेश देवांगन ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खम्हारडीह स्थित शक्ति नगर में अपने परिवार सहित रहता है। प्रार्थी दिनांक 31.07.2022 कीे सुबह अपनी पत्नि के साथ उड़ीसा स्थित अपने ससुराल गया था तथा प्रार्थी की पुत्री एवं बहन रात्रि में घर में ताला लगाकर अपनी बड़ी माता के यहां सोने चले गये थे। दिनांक 01.08.2022 को प्रार्थी को उसकी पुत्री एवं बहन ने सूचना दी की घर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर प्रार्थी घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था कोई अज्ञात व्यक्ति घर अंदर प्रवेश कर टी.वी., बुफर, आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 205/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह विजय यादव को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह के नेतृत्व में थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, उसकी पुत्री एवं बहन सहित आसपास के लागों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में मुखबीर भी लगाए गए। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि शक्ति नगर निवासी रफीक खान जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है को घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रफीक खान की पतासाजी कर पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी रफीक खान द्वारा अपने साथी योगेश यादव एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी योगेश यादव एवं अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया गया।

SOURCE “7 PM RAIPUR”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *