• June 18, 2025 10:15 am

सड़क पर खड़े ट्रक से वैन टकराई, पांच की मौत

Share More

गुवाहाटी। असम के बजली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार तड़के एक वाहन के सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पांच लोगों की मौके पर ही मौत
पुलिस ने बताया कि यह लोग रास उत्सव देखने के बाद नलबाड़ी में अपने घर लौट रहे थे, जब उनकी वैन भवानीपुर में ट्रक से जा टक्कराई। इससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान आशीष हबीब खान, मिजानुर रहमान, रॉयल खान, मिजानुर खान और मोइनुल हक के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान आमिर खान और काजी चक्र अहमद के रूप में हुई है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *