• April 25, 2024 11:17 am

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा लाॅक डाउन अवधि के दौरान लगाये गये पुलिस चेकिंग पाईंटों का आकस्मिक निरीक्षण

ByPrompt Times

Apr 13, 2021
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने

दिनांक 12.04.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा लाॅक डाउन अवधि के दौरान लगाये गये पुलिस चेकिंग पाईंटों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चेकिंग पाईंटों में लगे पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मुस्तैदी व तत्परता पूर्वक अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करना पाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चेकिंग र्पाइंटों में लगे पुलिस कर्मियों को स्वयं को इस संक्रमण से सुरक्षित रखते हुये सख्ती से चेक करने के निर्देश देने के साथ ही बेवजह बाहर घुमने वालों के वाहनों को जप्त करने के भी निर्देश दिये गये।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पचपेढ़ी नाका, कोतवाली चैक, कालीबाड़ी, जयस्तंभ चैक, भाठागांव चैक, कुशालपुर चैक, रायपुरा चैक एवं टाटीबंध चैक में लगे चेकिंग पाईंटो का निरीक्षण किया गया।
रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से पुनः अपील की जाती है कि कोरोना के गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें तथा बेवजह घर से बाहर न निकले। घर पर सुरक्षित रहकर अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा करते हुये कोरोना संक्रमण की इस चैन को तोड़ने में सहयोग करें। रायपुर पुलिस आम जनता हेतु सदैव तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *