• April 26, 2024 4:47 am

अफगानिस्तान फुटबॉल टीम को ड्रॉ. पर रोककर भारत एशियाई कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचा

ByPrompt Times

Jun 16, 2021

16-जून-2021 | फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022 ) और एशियाई कप 2023 क्वालीफायर्स (Asian Cup 2023 Qualifiers) में भारतीय फुटबॉल टीम अफगानिस्तान को ड्रॉ पर रोकने में सफल रही. दो टीमों एक-एक गोल दागने में सफल रही. हालांकि अफगानिस्तान के गोलकीपर ओवेस अजीजी ने अपनी टीम के लिए आत्मघाती गोल दागा, जिससे टीम इंडिया हार से बच गयी.अफगानिस्तान को ड्रॉ पर रोककर भारतीय टीम एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही. दोनों टीमें विश्व कप 2022 की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं.एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए भारत को ड्रॉ जबकि अफगानिस्तान को जीत की जरूरत थी. सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस ड्रॉ के साथ ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर रही. भारत ने आठ मैचों में केवल एक जीत, चार ड्रॉ और तीन मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत के 7 अंक रहे, जबकि अफगानिस्तान इतने ही मैचों में छह अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

अफगानिस्तान के गोलकीपर ने भारत को तीसरे दौर में पहुंचाया

मैच के 75वें मिनट में भारतीय समर्थकों में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गयी जब गेंद अजीजी के हाथ से छटक कर उनके गोल में चली गयी. भारतीय टीम हालांकि ये बढ़त ज्यादा समय तक कायम नहीं रही और अफगानिस्तान ने होसैन जमानी के गोल से 82वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया. अब कप्तान छेत्री को अंतरराष्ट्रीय गोल का रिकॉर्ड बनाने के लिए इंतजार करना होगा. आज अगर छेत्री एक गोल करने में सफल रहते तो पेले के अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी कर लेते. छेत्री ने अब तक 74 गोल दागे हैं.

Source : “TimesNowNews हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *