• April 17, 2024 12:56 am

12वीं के बाद गुजरात में आज से 9वीं से 11वीं तक की ऑफलाइन क्लासेज भी हुईं शुरू, पहले ही दिन 50 फीसदी स्टूडेंट्स पहुंचे

ByPrompt Times

Jul 26, 2021

26-जुलाई-2021 | गुजरात में 12वीं के बाद अब आज से 9वीं से 11वीं तक के ऑफलाइन स्कूल भी शुरू हो गए हैं। अभिभावकों से सहमति पत्र मिलने के बाद स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया गया है। आज पहला दिन होने पर भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे और उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। स्टूडेंट्स से हुई बातचीत में उन्होंने कहा – ऑनलाइन पढ़ाई से ऊब चुके हैं, ऑफलाइन पढ़ने में ही अच्छा लगता है। थर्मल गन से टेंपरेचर नापने के बाद ही सभी स्टूडेंट्स को क्लासेज में एंट्री दी गई। 50 फीसदी क्षमता के चलते आज से स्टूडेंट्स को ऑड-ईवन मोड में पढ़ाई करनी होगी।

स्टूडेंट्स के लिए 2 अलग-अलग रिसेस रखे गए हैं
अहमदाबाद के राणीप इलाके में स्थित गीता स्कूल में 50 फीसदी स्टूडेंट्स पहुंचे। स्कूल पहुंचते ही छात्र दोस्तों से मिलकर खुश नजर आए। वहीं, स्कूल के टीचर्स ने कहा – स्कूल में छात्रों को देखकर बहुत खुशी हो रही है। बच्चों के स्कूल आने से हमें भी ऑनलाइन पढ़ाई से छुटकारा मिल जाएगा। सबसे बड़ी बात कि सही पढ़ाई तो ऑफलाइन ही हो सकती है। आज पहला दिन है और हमें उम्मीद है स्कूलों में चहल-पहल पहले की तरह लौट आएगी।

दोस्तों से मिलकर सबसे ज्यादा खुश हुए
11वीं क्लास के स्टूडेंट सिद्धांत पटेल ने कहा कि ऑनलाइन टीचिंग बहुत बड़ा सिरदर्द थी। ऑफलाइन पढाई में ही अच्छी तरह से सीखा जा सकता है। वहीं, दोस्तों से मिलकर भी खुशी होती है। टीचिंग में कुछ प्रॉब्लम होती है तो एक-दूसरे से डिस्कस कर लेत हैं। यह ऑफलाइन में पॉसिबल नहीं था। वहीं, 9वीं की छात्रा जाह्नवी छोटालिया ने बताया कि स्कूल आने पर बहुत अच्छा लग रहा है। ऑफलाइन पढ़ाई में कोई भी परेशानी होने पर सीधे टीचर से पूछ लेते हैं।

95 प्रतिशत स्टूडेंट्स से मिला सहमित पत्र
गीता स्कूल के टीचर प्रवीणभाई ने बताया कि आज से 9वीं से 11वीं की क्लासें भी शुरू हो गई है। फिलहाल छात्रों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया गया है। इसमें 10वीं और 12वीं की क्लासें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को अलग-अलग कक्षाओं में लगेंगी। वहीं, 9वीं और 11वीं की क्लासेज अन्य दिनों लगेंगी। खुशी की बात तो यह भी है कि पहले दिन ही 95 प्रतिशत छात्रों व उनके अभिभावकों की ओर से सहमति पत्र प्राप्त हुए हैं।

स्टूडेंट्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जा रहा
स्कूल शुरू होने से पहले ही स्कूल में साफ-सफाई व अन्य कार्य शुरू कर दिए गए थे। स्कूल शुरू होने के बाद से छात्रों को नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। वहीं, अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। अभिभावकों को कोरोना का डर है, लेकिन अच्छी शिक्षा के लिए पूरी सावधानी रखते हुए बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं।

Source;- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *