• April 20, 2024 12:12 pm

बांध से निकलकर गांव में आ गया 8 फुट लंबा मगरमच्छ, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ByPrompt Times

Jul 29, 2021

चंदौली में चकिया रेंज में पड़ने वाले एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बांध से निकालकर आठ फुट लंबा मगरमच्छ गांव में घुस गया. वन विभाग की टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद उसे काबू में किया.

29-जुलाई-2021 | चंदौली में चकिया, नौगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और इस इलाके में प्राकृतिक सौंदर्य की भरमार है. लतीफशाह बांध, राजदरी देवदरी जैसे जलप्रपात और अधिक क्षेत्रों में वन की छटा है. इस बीच गुरुवार सुबह लतीफशाह बांध से 8 फुट का मगरमच्छ निकलकर लतीफशाह कस्बे में जा घुसा, जिसके बाद इस इलाके में मगरमच्छ की सूचना के बाद हडकंम्प मच गया. पूरा मामला चकिया रेंज के लतीफशाह बांध के नजदीक का है.

घंटों मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया गया

लतीफशाह कस्बे में वनकर्मियों को 8 फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, अलसुबह लतीफशाह बांध से निकलकर यह मगरमच्छ कस्बे में पहुंच गया, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल का प्रयोग करते हुए काफी देर बाद मगरमच्छ को काबू में करते हुए पकड़ा, और उसको रेस्क्यू वैन में लादकर चंद्र प्रभा बांध में छोड़ दिया.

ग्रामीणों की सांसें अटकीं

वनकर्मियों द्वारा जबतक मगरमच्छ को पकड़ नहीं लिया गया, तब तक लोगों की सांसें अटकी हुई थीं. घंटों मशक्कत के बाद जब मगरमच्छ को पकड़ लिया गया, तब कहीं लोगों की जान में जान आई.

लतीफशाह बांध में छोड़ा जाएगा

इस पूरे मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी का कहना है कि, फोन द्वारा सूचना मिली कि, लतीफशाह कस्बे में मगरमच्छ घुस आया है, तुरन्त वन विभाग की टीम वे मौके पर पहुंचकर रेसक्यु कर लिया. मगरमच्छ को लतीफशाह बांध में छोड़ दिया जाएगा.

Source;-“ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *