• April 26, 2024 3:35 am

दिल्ली के बाद अब आगरा के कांजी बड़े वाले बाबा छाए हुए है, आगरा डीएम ने खरीदे बाबा से सारे बड़े

ByPrompt Times

Oct 14, 2020
दिल्ली के बाद अब आगरा के कांजी बड़े वाले बाबा छाए हुए है, आगरा डीएम ने खरीदे बाबा से सारे बड़े, देखे ये खास रिपोर्ट

दिल्ली के बाबा का ढाबा के बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर आगरा के कांजी बड़े वाले बाबा छा गए। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा, स्वरा भास्कर के ट्वीटर पर अपील करते ही आगरा के बाबा की मदद के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चल निकली।

कमला नगर में रात को अचानक गहमागहमी बढ़ गई। जिलाधिकारी स्वयं इस इलाके में कांगी बड़ा बेचने वाले बाबा नारायण सिंह की ठेल पर पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे। उन्हं देखकर वहां भीड़ लग गई। कांजी बड़े बाबा की वीडियो वायरल होने की खबर पर जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह भी रात में बाबा नारायण सिंह की ठेल पर जा पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर पांच सौ रुपये देकर सारे कांजी बड़े खरीद लिए।

उन्होंने 90 वर्षीय नारायण सिंह के हौंसले को बढ़ाते हुए कहा कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने थाना इंचार्ज नरेंद्र शर्मा को निर्देश दिए कि यह बाबा से सारी जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे उन्हें सरकारी सहायता प्रदान की जा सके। डीएम ने कहा कि यही तो लोकल फॉर वोकल है। बाबा ने 90 वर्ष की उम्र में भी अपना काम नहीं छोड़ा और आज लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं। ऐसे में अन्य लोगों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने वीडियो वायरल करने वाली धनिष्ठा का भी शुक्रिया अदा किया।

मदद को उठे हाथ… कांजीबड़े का चखा स्वाद
90 वर्षीय नारायण सिंह ने बताया कि वे पिछले 40 साल से कांजीबड़ा-दहीबड़ा और मोंठ की बिक्री कर रहे हैं। लॉकडाउन से उनका ये धंधा चल नहीं रहा था। प्रतिदिन दो सौ रुपये कमाने वाले बाबा को 80 से सौ रुपये की बचत हो रही थी। लॉकडाउन से पूर्व उन्हें तीन सौ रुपये तक की बचत हो जाती थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की खबर हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार से ही उनके धंधे ने रफ्तार पकड़ ली। शाम से रात्रि तक उनका हाथ बंद नहीं हुआ। उनका कहना था कि उन्हें बस इतना रोजगार चाहिए, जिससे दाल-रोटी चलती रहे। बाबा के कांजीबड़े खाने के लिए पुलिसकर्मी, कमलानगर, कालिंदी बिहार, शमशाबाद, राजपुर, न्यू आगरा, बल्केश्वर, ट्रांस यमुना कॉलोनी, सिंकदरा, भगवान टॉकीज, राजा मंडी, शाहगंज आदि आगरा के कौने-कौने से लोग पहुंचे। बाबा के साथ सेल्फी क्लिक की। उनके कांजीबड़े के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं।

आगरा में दिखी ‘लॉकल फॉर वोकल’ की मुहिम
सोशल मीडिया पर जैसे ही कांजीबड़े वाले बाबा का वीडियो वायरल हुआ है। लोगों का जमघट लगना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग बाबा के कांजीबड़े खाने के लिए जा रहे हैं। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लॉकल फॉर वोकल’ अभियान का मजबूती मिल रही है। ये वीडियो #वोकल पर ट्रेंड कर रहा है। लाइक्स के मामले में वीडियो दूसरे नंबर पर है। वहीं, देश के बड़े-बड़े कंटेंट क्रिएटर, फोटोग्राफर भी इंस्टाग्राम पर बाबा की सहायता के लिए आगरा के लोगों से अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *