• April 20, 2024 6:05 pm

महाराष्ट्र, गोवा के बाद अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘ताउते’, IMD ने कहा- अगले 24 घंटे बेहद अहम

ByPrompt Times

May 17, 2021

गोवा l 15-मई-2021 l महाराष्ट्र से आगे बढ़कर चक्रवात ‘ताउते’ आने वाले 24 घंटे में और विकराल रूप ले लेगा. ऐसी आशंका मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि चक्रवात ‘ताउते’ आने वाले 24 घंटे में गुजरात पहुंचकर ‘बहुत भयंकर चक्रवाती तूफान’ का रूप ले सकता है. इस बीच गुजरात के तटीय इलाके के लिए 18 मई का दिन बेहद चिंताजनक होगा. 18 मई को सुबह-सुबह यह तूफान भावनगर स्थित पोरबंदर और महुवा के बीच तटीय इलाके से होकर गुजर सकता है l
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि 17 और 18 मई को गुजरात के तटीय इलाके में बहुत भारी बारिश हो सकती है. यह भी अनुमान जताया गया है कि इस दौरान 155-165 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं l
इस वजह से गुजरात सरकार ने भी लोगों को कुछ निर्देश दिए हैं. गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने लोगों ने कहा है कि वे 17 और 18 मई को घरों से ना निकलें क्योंकि चक्रवात की वजह से पूरे गुजरात में ही भारी बारिश की आशंका है l

गुजरात के लिए अगले 24 घंटे भारी
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसमें 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं. जिन इलाकों में बारिश-तेज हवाओं की बात कही गई है उसमें साबरकांठा, अरावली, नर्मदा, तापी, सूरत, भरूच, डांग और दाहोद शामिल हैं l
इस बीच मौसम विभाग पहले से मछुआरों को अरब सागर, गुजरात के तटीय इलाकों में नहीं जाने की चेतावनी दे रहा है. ये चेतावनी 18 मई तक के लिए दी गई है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात से प्रभावित इलाकों में अपनी 101 टीमें तैनात की हुई हैं l Cyclone Tauktae यानी शोर करने वाली छिपकली! कटरीना से अम्फान तक. कैसे रखे जाते हैं तूफानों के नाम?
चक्रवात ‘ताउते’ से निपटने की तैयारी, कैबिनेट सचिव ने की अहम बैठक, कोरोना काल में अस्पतालों पर खास नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *