• April 24, 2024 5:18 am

क़ृषि वैज्ञानिक डॉक्टर गौतम राय ने गोकुल नगर गौठान पहुंचकर वर्ष भर हरा चारा सुपर नेपियर 30 का खेती कर उत्पादन करने एवं गुणवत्तायुक्त वर्मी कम्पोस्ट उत्पादित करने,गौठान को स्वावलम्बी बनाने सुझाव दिये, सभापति श्री प्रमोद दुबे ने भी दिया मार्गदर्शन

ByPrompt Times

Jul 30, 2021

30-जुलाई-2021 | नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 द्वारा गोकुलनगर में महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं की सहायता से संचालित गौठान में पहुंचकर इंदिरा गाँधी क़ृषि विश्वविद्यालय के क़ृषि विज्ञान केन्द्र के क़ृषि वैज्ञानिक डॉक्टर गौतम राय ने नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे की विशेष उपस्थिति एवं क़ृषि विभाग के अधिकारी श्री साहू, पशु चिकित्सक डॉक्टर शाहिद कुरैशी, नगर निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर श्री विनोद पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी श्री मानकूराम धीवर की उपस्थिति में महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को वर्ष भर गौठान के गौवंश के लिये हरा चारा सुपर नेपियर 30 का उत्पादन खेती करके भूमि की उपलब्धता अनुसार करने, गुणवत्तापूर्ण वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन करने, चारा में होने वाले व्यय की चारा उत्पादन कर बचत करके गौधन को आर्थिक गतिविधियां बढ़ाकर गौठान को स्वावलम्बी बनाने की दृष्टि से अनेक उपयोगी सुझाव दिये. इस अवसर पर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे ने राज्य शासन एवं मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल की समाजहितकारी मंशा के अनुरूप राजधानी शहर रायपुर में नगर निगम रायपुर के माध्यम से महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं की सहायता से संचालित गौठानों को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने एवं श्रेष्ठ वर्मी कम्पोस्ट, हरा चारा उत्पादन के सम्बन्ध में गौवंश को स्वावलंबन के जरिये बढ़िया गुणवत्ता वाला हरा चारा उपलब्ध करवाने शीघ्र विषय विशेषज्ञ के सुझाव अनुरूप कार्यवाही करने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया.

जोन 6 कमिश्नर श्री पाण्डेय ने गोकुल नगर गौठान पहुँचने पर सभापति का आत्मीय स्वागत किया एवं गौठान को स्वावलम्बी बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव देने क़ृषि विज्ञान केन्द्र के क़ृषि वैज्ञानिक डॉक्टर गौतम राय, कृषि विभाग के अधिकारी श्री साहू, पशु चिकित्सक डॉक्टर शाहिद कुरैशी को नगर निगम जोन 6 की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *