• April 20, 2024 11:44 am

अहमदाबाद टेस्ट- भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

By

Feb 26, 2021
अहमदाबाद टेस्ट- भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

भारत इंग्लैड के बीच चल रहे चार मैचों की सीरिज़ के तीसरे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकत दी.

अहमदाबाद को मोटेरा में खेले जा रहे भारत इंग्लैंड टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने बिना विकेट गंवाए आठवें ओवर में हासिल कर लिया.

भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 25 और शुभमन गिल ने 15 रन बनाए.

इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर सिमट गई थी.

पहले दिन का खेल
पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर भारत ने 3 विकेट के नुक़सान पर 99 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 57 और रहाणे एक रन पर खेल रहे थे.

दिन की शुरुआत में रोहित शर्मा अच्छे लय मे दिखे और 35वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन था.

114 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा. अजिंक्य रहाणे को जैक लीच ने एलबीडब्लू आउट किया. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ बहुत देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाया.

115 के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए. उन्होंने 66 रन बनाए. इसके बाद रिषभ पंत एक रन पर और वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल बिना खाता खोले आउट हो गए. भारत की पारी 145 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट हीरो साबित हुए. उन्होंने 6.2 ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट लिए.

दूसरे दिन का खेल
लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ भी कोई कमाल दिखा सके. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने कुल 81 रन ही बना सका.

इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक बेन स्टोक्स और जो रूट ने बनाए. बेन स्टोक्स ने 25 रन और जो रूट ने 19 रन बनाए.

भारत की तरफ़ से एक बार फिर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार खेल दिखाया. पटेल ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए और अश्विन ने 48 रन देकर चार विकेट लिए.

इंग्लैंड की पहली पारी में पटेल ने 6 और अश्विन ने 3 विकेट लिए थे. दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ इस मैच में फिसड्डी साबित हुए. एक पारी में सबसे अधिक 66 रन रोहित शर्मा ने बनाए.

BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *