• April 20, 2024 5:33 am

हवाई यात्रा महंगी-दिवाली पर सूरत से जयपुर, गोवा, कोलकाता, दिल्ली व पटना की उड़ानों का किराया 5 हजार के पार, अभी और बढ़ सकता है

ByPrompt Times

Sep 24, 2021

24-सितम्बर-2021 | दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में देश के लगभग हर प्रमुख शहर के लिए ट्रेन की बुकिंग फुल हो चुकी है। अब यात्रियों के पास हवाई यात्रा का विकल्प बचा है, लेकिन दिवाली पर फ्लाइट का किराया महंगा पड़ेगा। किराये पर अभी से असर दिखने लगा है। सूरत से विभिन्न शहरों के लिए जो किराया ढाई से तीन चार हजार के बीच था, वह नवंबर के पहले सप्ताह में पांच हजार से 6 हजार के पार जा पहुंचा है। फ्लाइट का किराया डायनैमिक आधार पर बढ़ता है। दिवाली के लिए मध्य अक्टूबर से यही किराया 8 से 10 हजार तक जाने का अनुमान है। सूरत से जयपुर, कोलकाता, बेंगलुरू जैसे गंतव्य के लिए मांग बढ़ी है। पिछली साल दिवाली पर डायनैमिक फेयर 12 हजार रुपए तक हो गया था।

दिवाली के लिए अभी से इतना किराया (रु. में)

सिटीकिराया
सूरत से जयपुर6500
सूरत से गोवा5675
सूरत से कोलकाता5800
सूरत से अजमेर5399
सूरत से दिल्ली5740
सूरत से हैदराबाद5000
सूरत से बेंगलुरू4200
सूरत से पटना5800

स्टार एयर की किशनगढ़ और बेलगावी फ्लाइट का समय 29 से बदलेगा
विमानन कंपनी स्टार एयर ने 29 सितंबर से अपनी किशनगढ़ (अजमेर) और बेलगावी फ्लाइट के समय में बदलाव करेगी। स्टार एयर प्रबंधन ने बताया कि बेलगावी-सूरत फ्लाइट अब बेलगावी से सुबह 9.10 बजे की बजाय सुबह 10.20 बजे रवाना होगी और सूरत सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी। सूरत- किशनगढ़ फ्लाइट सूरत से सुबह 10.55 की बजाय दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 13.30 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट शाम 5 बजे की बजाय दोपहर 3.50 बजे सूरत पहुंचेगी। सूरत-बेलगावी फ्लाइट सूरत से शाम 5.30 की बजाय अब शाम 4.15 बजे रवाना होगी और शाम 5.40 बजे बेलगावी पहुंचेगी।

आज स्पाइस जेट की पटना, हैदराबाद फ्लाइट रहेंगी रद्द
स्पाइस जेट प्रबंधन के अनुसार 24 सितंबर को ऑपरेशनल कारणों पटना-सूरत, सूरत-पटना, दिल्ली-सूरत-दिल्ली, हैदराबाद-सूरत-हैदराबाद फ्लाइट रद्द रहेंगी। यात्रियों को मैसेज के जरिये इसकी सूचना दे दी है। सभी को रिफंड दिया जाएगा।

Source:-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *