• March 29, 2024 3:48 am

पुणे एयरपोर्ट पर 14 दिनों तक सभी उड़ानों का संचालन रहेगा बंद, जानें कारण

ByPrompt Times

Oct 6, 2021
Share More

06 अक्टूबर 2021 | महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट पर होने वाली सभी उड़ानों का संचालन 14 दिनों के लिए रोक दिया गया है। एयरपोर्ट ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर एयरपोर्ट ने बताया, ‘ सभी यात्रियों को सूचित किया जाता है कि भारतीय वायु सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार रनवे के पुन: सरफेसिंग कार्य के कारण पुणे एयरपोर्ट से सभी उड़ानें 16 अक्टूबर 2021 से 29 अक्टूबर 2021 तक 14 दिनों तक संचालित नहीं हो सकेंगी।’

इस फैसले के बाद पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को तो परेशानी होगी ही साथ ही अब यदि इस रुट पर सफर करना हो तो मुंबई जाकर फ्लाइट लेनी होगी। 

एयरपोर्ट की ओर से इस नए अधिकृत घोषणा के बाद यात्रियों को यदि इसी अवधि में यात्रा करनी है तो उन्हें मुंबई से उड़ानें लेनी होंगी लेकिन जिन्होंने पहले से ही टिकट बुक कराया है उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

2020 में IAF ने लिया था एयरपोर्ट की देखभाल का काम IAF ने सितंबर 2020 में पुणे के इस एयरपोर्ट के रनवे की देखभाल और मरम्मत का काम अपने हाथ में लिया था।

मात्र दस दिन पहले ऐलान किए गए फैसले को लेकर यात्रियों में नाराजगी दिखाई दे रही है। लाकडाउन की अवधि में भी इसी तरह रात की उड़ानें बंद की गई थीं। उस वक्त हजारों यात्रियों को टिकटें रद करानी पड़ी थीं। एयरपोर्ट के अचानक लिए गए इस फैसले से लोग परेशान हैं और सवाल कर रहे हैं कि मरम्मत का इतना बड़ा फैसला इस तरह अचानक नहीं लिया गया होगा। 

Source :- जागरण


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *