• April 20, 2024 6:10 pm

सर्व गुण सम्पन्न ‘बस’-41 तरह के ब्लड टेस्ट की सुविधा, इमरजेंसी में वेंटिलेटर भी मिलेगा, मोबाइल मेडिकल यूनिट बस में स्लम, बाहरी एरिया के मरीज घर बैठे करवा सकेंगे इलाज

30 अक्टूबर 2021 | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार व हरियाणा सरकार ने संयुक्त पहल करते हुए स्लम एरिया व रिमोट एरिया में रहने वाले जरूरतमंदों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली है। अब राेहतक जिले में 47-47 लाख रुपए कीमत की दो मोबाइल मेडिकल यूनिट बस सिविल सर्जन कार्यालय पहुंच गई हैं।

दो मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए लोगों को सामान्य रोगों के टेस्ट, इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इमरजेंसी के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम लगाया गया है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में आयुष डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट व लैब तकनीशियन होंगे। ब्लड जांच के लिए लैब भी है।

यही ही नहीं, मोबाइल मेडिकल यूनिट में जेनरेटर भी है, ताकि बिजली की कमी को लेकर सुविधा प्रभावित न हो सके। अर्बन इम्यूनाइजेशन अधिकारी डॉ. पारितेव सिंह ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट नेशनल हेल्थ मिशन का प्रोग्राम है। ये मोबाइल मेडिकल यूनिट स्लम और रिमोट एरिया में भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग करने में अब आसानी हो सकेगी। डॉक्टर की ओर से मरीज की जांच के लिए जो जरूरी टेस्ट होंगे, वो इसी लैब में हो जाएंगे।

मददगार, नियमित तौर पर भेजी जाएंगी यूनिट

मेडिकल माेबाइल यूनिट को नियमित तौर पर स्लम एरिया, रिमोट एरिया सहित ऐसे एरिया में भेजा जाएगा। जहां पर निम्न स्तर के लोगों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग नहीं हो पाती है। शहरों से दूर रहने वाले लोगों का भी इसके जरिए किया जाएगा। इस यूनिट में सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, जो लोगों को जिम्मेदारी से इलाज की सुविधा उपलब्ध करा सकें। जमीनी स्तर पर इसके सफल संचालन को लेकर गाइडलाइन तैयार की जा रही है।

लैब टेस्ट की सुविधा मरीजों के लिए बनेगी बड़ी राहत

किसी भी बीमारी के इलाज के लिए आमतौर पर चिकित्सक खून या यूरिन सहित अन्य प्रकार की जांच कराने की सलाह देते हैं। इस प्रकार की जांच में मरीजों को पैसे खर्च करने पड़ते हैं। पैसे के अभाव में भी कुछ मरीज उपचार कराने जाने से कतराते हैं।

मोबाइल मेडिकल यूनिट में निशुल्क लैब टेस्ट की व्यवस्था की है। कैंप में पूरी टीम के साथ जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किए जाने का दावा किया जा रहा है। जिसमें खून, मल-मूत्र, थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड आदि की जांच संभव हो सकेगी। ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, शुगर टेस्ट की मशीन, ईसीजी मशीन, आॅक्सीजन सिलेंडर, नेबुलाइजर, वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम की सुविधा शामिल रहेगी।

Source :-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *