• April 24, 2024 7:28 pm

Eastern Ladakh में तनाव कम करने के भारत-चीन के प्रयासों पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान- जानिए क्‍या कहा

By

Feb 13, 2021
Eastern Ladakh में तनाव कम करने के भारत-चीन के प्रयासों पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान- जानिए क्‍या कहा

अमेरिका (America) ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में तनाव कम करने के भारत और चीन (India-China Disengagement) के जारी प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों पक्ष एक शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में वह हालात पर निकटता से नजर रखना जारी रखेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को संसद में घोषणा की थी कि भारत और चीन के बीच पैंगोंग झील (Pangong Lake) के उत्तर एवं दक्षिण किनारों से सेनाओं को पीछे हटाने का समझौता हो गया है, जिसके तहत दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती ‘चरणबद्ध, समन्वय और सत्यापन’ के तरीके से हटाएंगे.

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम बलों की सीमा से शुरुवाती वापसी की खबरों पर निकटता से नजर रख रहे हैं. हम तनाव कम करने के जारी प्रयासों का स्वागत करते हैं. ’

प्रवक्ता ने भारत और चीन के पूर्वी लद्दाख से अपने बलों को पीछे हटाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘दोनों पक्ष शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम कर रहे हैं, ऐसे में हम हालात पर निकटता से नजर रखेंगे. ’

अमेरिकी सांसद और प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अहम रिपब्लिकन सदस्य माइकल मैकॉल ने बलों को पीछे हटाए जाने का स्वागत किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत को मजबूती से खड़ा रहते देखना प्रशंसनीय है. ’

उन्होंने कहा, ‘सीसीपी (चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी) की पूर्वी एवं दक्षिण चीन सागरों से लेकर मेकोंग के पानी और हिमालयी क्षेत्रों तक लगातार क्षेत्रीय आक्रामकता का 21वीं सदी में कोई स्थान नहीं है. ’ पिछले नौ महीने से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर दोनों देशों के बीच गतिरोध बना हुआ है. इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए सितम्बर, 2020 से लगातार सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर दोनों पक्षों में कई बार बातचीत हुई.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *