• April 20, 2024 4:29 am

अमित जोगी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा

By

Dec 4, 2020
अमित जोगी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा

कांग्रेस के आला नेताओं ने अभी देर रात निर्वाचन अधिकारी के साथ GGP और अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के वोटों को अपने पक्ष में मतगणना में जोड़ने की रणनीति बनाई है। अतः आप सबसे निवेदन है कि कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के मतों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के वोटों की भी अलग से सूची बनाएं ताकि इन वोटों को निर्वाचन अधिकारी कांग्रेसी प्रत्याशी के वोटों में चाह कर भी ना जोड़ सकें। सरकार की हमें हर चाल को फेल करना है और यह तभी संभव है जब हम पूरी तरह से सतर्क रहें। मैं खुद गौरेला में हर राउंड की काउंटिंग पर नजर रखूंगा।

मरवाही उपचुनाव की कल मतगणना है। कांग्रेस को अपनी हार का पूरा अंदेशा हो गया है इसलिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी और प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल जी को आज रात ही जीपीएम मतगणना के दौरान धांधली और प्रशासन पर पूरा दबाव बनाने के लिए भेज दिया है। मैं निर्वाचन आयोग से निवेदन करता हूं कि दोनों महानुभावों पर कड़ी निगरानी रखें, उन्हें मत करना केंद्र से कम से कम 10 किलोमीटर दूरी पर रखें और निर्वाचन अधिकारी को नतीजे घोषित होने तक फोन से दूर रखें। इस संबंध में मैं JCCJ-भाजपा गठबंधन का एग्जिट पोल आपके साथ साझा कर रहा हूं। इसमें 3-5% गलती की सम्भावना है। इसके अनुसार हमारे गठबंधन को कम से कम 11,140 की बढ़त (+3%=4,327) मिलने की प्रबल संभावना है।

priya Dhurve

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *