• April 25, 2024 12:54 am

17 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों के CM के साथ बैठक करेंगे अमित शाह, सीमा विवाद पर हो सकती है चर्चा

ByPrompt Times

Jul 10, 2021
17 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों के CM के साथ बैठक करेंगे अमित शाह, सीमा विवाद पर हो सकती है चर्चा

10-जुलाई-2021 | मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इस दौरान अन्य मुद्दों के साथ साथ अंतरराज्यीय सीमा विवाद का मामला भी उठने की संभावना है।उन्होंने कहा कि बैठक में इन राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे। संगमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री ने हमें सूचित किया है कि वह 17 जुलाई को यहां के कन्वेंशन हॉल में पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र ने इच्छा व्यक्त की है कि राज्यों के बीच अंतरराज्यीय मुद्दों को 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सुलझा लिया जाए। संगमा ने कहा, ‘‘50 वर्षों से हम जटिल सीमा मुद्दों का समाधान नहीं कर पाए। वर्तमान में पूर्वोत्तर के राज्यों में राजनीतिक समझ है। हम इस मामले में उच्च स्तर पर चर्चा कर सकते हैं।’’संगमा ने कहा कि मेघालय की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शाह पूर्वोत्तर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी) मुख्यालय में एक बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राज्य में कुछ परियोजनाओं का भी उद्घाटन भी करेंगे।

Source : “पंजाब केसरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *