• April 20, 2024 6:32 am

अमित शाह फिर से 30 को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे

By

Jan 23, 2021
बंगाल के शांतिपुर में रोड शो कर अमित शाह मीडिया से रूबरू और कही ये बात

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठा-पटक चरम पर है। अमित शाह एक बार फिर बंगाल का दौरा करने वाले हैं। शाह के 30 को होने वाले दौरे से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है,जब राज्य सरकार में मंत्री राजीब बनर्जी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि शाह के दौरे के दौरान कई और टीएमसी नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

राजीब बनर्जी के इस्तीफे को शाह के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। राजीव बनर्जी के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। अमित शाह के दौरे से इस इस्तीफे को इसलिए भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि जब पिछले माह अमित शाह दौरा करने वाले थे, तो उससे ठीक पहले ममता बनर्जी की टीएमसी में सियासी भगदड़ देखने को मिली थी और शुभेंदु अधिकारी के बाद एक-एक कर लगबग दस टीएमसी नेता और विधायक भाजपा में आ गए थे।
गौरतलब है कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में दो सौ पार का नारा दिया है। भाजपा ने पिछले चुनाव में महज तीन सीटें जीती थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में उसने 18 सीटें जीतकर बड़ी छलांग लगाई, जिसके बाद वह राज्य में सत्ता की मजबूत दावेदार बनकर उभरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *