• April 25, 2024 12:12 am

जारी हुए पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के आंसर-की

10 जून 2022 | पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की गई लिखित परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा कॉन्स्टेबल / लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के आंसर-की वीरवार, 9 जून 2022 को जारी किए गए और इसे डाउनलोड के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट, wbpolice.gov.in पर एक्टिव किया गया। ऐसे में जो भी उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा कॉन्स्टेबल / लेडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के आंसर-की जारी किए जाने के साथ ही साथ इनके लिए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसे में जिस उम्मीदवार को विभाग द्वारा जारी की गई विभिन्न प्रश्नों की आंसर-की को लेकर आपत्ति हो तो वे इसे पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की गई ईमेल आइडी [email protected] के माध्यम से भेज सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियों को जारी किए जाने की तिथि से 7 दिनों के भीतर ही भेजना होगा।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल / लेडी कॉन्स्टेबल परीक्षा आंसर-की 2022 के माध्यम से अपने प्रयास का मूल्यांकन कर सकते हैं और अपने संभावित परिणाम जा सकते हैं। हालांकि, बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की बाद में जारी की जाएगी, जो कि आमतौर पर परिणामों की घोषणा के साथ ही जारी की जाती है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल के 7440 और लेडी कॉन्स्टेबल के 1192 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है।

सोर्स  “जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *