• April 18, 2024 9:00 am

इजरायली स्पाइवेयर निर्माता पर एपल ने किया केस, यूजर्स को निशाना बनाने का आरोप

24 नवम्बर 2021 | एपल (Apple) ने मंगलवार को इजरायल (Israel) की कंपनी NSO ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसका कहना है कि इजरायली स्पाइवेयर निर्माता (Spyware Maker) ने इसके यूजर्स को निशाना बनाया। साथ ही एपल ने कहा है कि यह स्थायी तौर पर NSO द्वारा एपल के किसी भी साफ्टवेयर, सर्विस या फिर डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक लगाना चाहता है। बता दें कि 2019 में फेसबुक (Facebook) ने भी इसी इजरायल की  कंपनी पर केस किया था जिसमें इसने वाट्सएप (Whatsapp) यूजर्स को निशाना बनाने का आरोप लगाया था।

इसी इजरायली कंपनी का है विवादित स्पाईवेयर ‘पेगासस’ 

इसी माह अमेरिका ने भी इजरायली साफ्टवेयर कंपनी एनएसओ ग्रुप और कैंडिरू को ब्लैकलिस्ट कर दिया। बता दें कि इसी इजरायली कंपनी द्वारा विकसित पेगासस स्पाईवेयर के जरिए दुनियाभर के कई देशों में पत्रकार, राजनेता और दूसरे कई लोगों के फोन की जासूसी करने का आरोप लगा था। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने दोनों कंपनियों को ट्रेड ब्लैकलिस्ट में शामिल करते हुए इनके साथ किसी भी तरह के डील पर रोक लगा दी है। ये कंपनियां अब अमेरिका में व्यापार नहीं कर सकती हैं।

अमेरिका ने रूस व सिंगापुर के कंपनियों को  किया ब्लैकलिस्ट 

अमेरिका के ब्लैकलिस्ट में रूस की पाजिटिव टेक्नोलाजीज और सिंगापुर की कंप्यूटर सिक्योरिटी इनिशिएटिव कंसल्टेंसी पीटीई लिमिटेड भी शामिल है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कहा कि उन्होंने कंप्यूटर नेटवर्क तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त करने के लिए उपयोग किए जाने वाले साइबर उपकरणों की तस्करी की थी। विभाग ने यह भी दावा किया कि ये कंपनियां अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति के हितों के विपरीत गतिविधियों में शामिल थीं।

Source :-“जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *