• March 29, 2024 11:01 am

चेहरे पर ऐसे लगाइए मुल्तानी मिट्टी कि चमक उठेगा फेस, लोग पूछेंगे क्या लगाया!

Share More

18 फ़रवरी 2022 | मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल लोग काफी समय से करते आ रहे हैं। जानिए ये स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है और मुल्तानी मिट्टी के लेप को किस तरह लगाना होगा अच्छा।

  • मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है
  • सप्ताह में एक बार मुल्तानी मिट्टी के इस लेप का इस्तेमाल कर सकते हैं

सर्दी का मौसम धीरे-धीरे खत्म होने के साथ गर्मी दस्तक दे रही है। गर्मियों में लोगों को स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  गर्मियों में चिलचिलाती धूप और सनबर्न की वजह से चेहरे की रौनक गायब सी हो जाती है। ऐसे में निखार वापस लाने के लिए बाजार में मौजूद तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का नैचुरल निखार ही गायब हो जाता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर नैचुरल फेस पैक बनाकर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। 

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल लोग काफी समय से करते आ रहे हैं। जानिए ये स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है और मुल्तानी मिट्टी के लेप को किस तरह लगाना होगा अच्छा। 

मुल्तानी मिट्टी एक पॉवरफुल हीलिंग क्ले है जो स्किन के पोर्स में जमा हुए सीबम, पसीना, तेल और गंदगी जैसी अशुद्धियों को अवशोषित करता है। इसके कारण आपको स्किन संबंधी समस्याएं जैसे दाग-धब्बों, मुंहासों, एक्ने, डेड स्किन आदि की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। वहीं गर्मी के मौसम में इस मिट्टी का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन फ्रेश और ग्लो करेगी। 

सामग्री

  1. 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  2. आधा चम्मच एलोवेरा
  3. थोड़ा गुलाब
  4. 1 चुटकी हल्दी  पाउडर

बेदाग निखरी त्वचा के लिए रात को सोने से पहले लगाएं ये होममेड क्रीम, पाएं ग्लोइंग चेहरा

ऐसे करें मुल्तानी फेस पैक का इस्तेमाल

एक बाउल में सभी चीजों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को साफ चेहरे पर ब्रश की मदद से लगा लें। करीब 10-15 मिनट लगा रहने के बाद जब बिल्कुल सूख जाए तो साफ पानी से धो लें। इसके बाद कोई मॉश्चराइजर का इस्तेमाल कर लें।

Source;- “एनडीटीवी। इंडिया”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *