• March 29, 2024 7:03 pm

Hair Fall से क्या आप भी परेशान हैं? जरूर ट्राई करें ये नेचुरल तरीका

ByADMIN

Jul 2, 2022
Share More

2 जुलाई 2022 |खूबसूरत बाल सभी चाहते हैं, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल और खराब खान-पान के चलते अधिकतर लोगों के सिर के बाल झड़ने लग जाते हैं. आजकल तो पुरुषों के सिर के बाल भी कम उम्र में ही झड़ने लग जाते हैं. इतना नहीं नहीं डैंड्रफ की समस्या तो अब कॉमन बनती जा रही है. तमाम तरह के उपाय अपनाने के बाद भी अगर बालों के झड़ने के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या खत्म नहीं हो रही है तो आपके लिए एक ऐसा नेचुरल तरीका है, जिससे आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी. चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा कौन-सा नेचुरल तरीका है, जिससे आपको बालों की डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

इन कारणों से झड़ते हैं बाल

सभी जानते हैं कि बालों के झड़ने के पीछे एक वजह नहीं है. बल्कि इसके पीछे कई कारण हैं. खान-पान, खराब पानी, तनाव और उम्र के बढ़ने से भी बालों के झड़ने का संबंध होता है. ऐसे में आपको सबसे पहले अपना लाइफस्टाइल बदलना होगा और खान-पान पर विशेष ध्यान देना देगा. तभी जाकर आप बालों के झड़ने की शिकायत से निजात पा सकते हैं. 

इस टिप्स से दूर होगी डैंड्रफ की समस्या 

नेचुरअल तरीके से आप बालों में डैंड्रफ की समस्या से निजात पा सकते हैं. अंडे का इस्तेमाल बियर के साथ करने से बालों को घना बनाया जा सकता है. बता दें अंडे से बाल सिल्की और खूबसूरत बनते हैं. अंडे के साथ बियर का इस्तेमाल करने से बालों की डैंड्रफ की समस्या से भी निजात मिल जाती है.

Source;-“ZEE न्यूज़हिंदी”   


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *