• April 20, 2024 6:22 pm

आर्मी के ट्रक पर हमला-IED ब्लास्ट में सैनिक की मौत-4 घायल

By

Apr 6, 2021
आर्मी के ट्रक पर हमला-IED ब्लास्ट में सैनिक की मौत-4 घायल

काबुल (Kabul) के काराबाग जिले में सोमवार को सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर आईईडी धमाका (IED Blast) किया गया. ब्लास्ट में 1 सैनिक की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. टोलो न्यूज ने बताया कि यह घटना सब्ज संग गांव में सुबह करीब 7 बजे हुई. पुलिस ने अपने बयान में कहा है, ‘सुरक्षा बलों की टीम ने एक और माइन को जब्त करके उसे डिफ्यूज कर दिया है.’

लगातार हो रहे हैं हमले
अब तक किसी भी व्यक्ति या समूह ने ब्लास्ट (Blast) की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं रविवार को काबुल के पैघमान जिले में हुई बमबारी में सुरक्षा बल के 3 सदस्य मारे गए. पुलिस ने बताया कि विस्फोटक से लदी कार ने एक सैन्य वाहन के पास विस्फोट किया था. विस्फोट में कम से कम 12 सुरक्षाबल घायल हुए थे.

मार्च में 307 लोगों की मौत
टोलो न्यूज के आंकड़ों के मुताबिक मार्च में हुए विस्फोटों और घात लगाकर किए गए हमलों में कम से कम 307 अफगानी मारे गए हैं और 350 घायल हुए हैं. फरवरी की तुलना में मार्च में देश में विस्फोटों और हमलों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. फरवरी में 264 लोगों की मौत हुई थी और 278 घायल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *