• April 20, 2024 6:39 am

कृत्रिम झरने, पहाड़ और झील, ऐसी होगी छत्तीसगढ की फिल्म सिटी

ByPrompt Times

Jul 14, 2020
कृत्रिम झरने, पहाड़ और झील, ऐसी होगी छत्तीसगढ की फिल्म सिटी

रायपुर हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी की तरह छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर में बनने जा रही फिल्म सिटी में भी शूटिंग करने के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। देश में बनने वाली फिल्मों की शूटिंग करने के लिए निर्माता, कलाकार विदेशी लोकेशन ढूंढते हैं, कुछ ही सालों में वे छत्तीसगढ़ आने के लिए लालायित होंगे। यहां बनने जा रही फिल्म सिटी में मनमोहक कृत्रिम झरने, झील, पहाड़, गार्डन, क्लब, मैदान, संगीत स्टूडियो, अभिनय प्रशिक्षण केंद्र समेत ढेरों सुविधाएं मिलेंगी।

पर्यटक शूटिंग देखने के साथ घूमने का लेंगे आनंद

लगभग छह माह पहले संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने फिल्म सिटी बनाने के लिए प्लान बनाने का आदेश दिया था। साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम का गठन करने की घोषणा की थी। अधिकारियों का कहना है कि फिल्म सिटी का खाका लगभग तैयार कर लिया गया है। यह सिटी हैदराबाद की तर्ज पर बनेगी। बताया जा रहा है कि शुरुआत में फिल्मों की शूटिंग करने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद पर्यटक भी यहां घूमने आने का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए शुल्क निर्धारित किया जाएगा।

संगीत-अभिनय प्रशिक्षण केंद्र

पुरखौती मुक्तांगन के समीप लगभग 300 एकड़ क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाने की योजना है। फिल्मों में रूचि रखने वाले नए कलाकारों को गायन, वादन, अभिनय, लाईट, साउंड, कैमरा, डांस आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। देश के ख्यातिप्राप्त संगीतकार, निर्देशक, कलाकार प्रशिक्षण देने समय-समय पर आमंत्रित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ी कला को मिलेगी पहचान

अधिकारियों का कहना है कि फिल्म सिटी बनाने का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी पारंपरिक कला और यहां बनने वाली फिल्मों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है।

प्रसिद्ध मंदिरों के मॉडल बनेंगे

जिस तरह पुरखौती मुक्तांगन में बस्तर आर्ट और गांवों की झलक पेश करती मूर्तियां, झोपड़ी, खेत, खलिहान बनें हैं, उसी तरह फिल्म सिटी में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर रतनपुर, डोंगरगढ़, दंतेवाड़ा, भोरमदेव, राजिम, सिरपुर आदि महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों के मॉडल भी बनाए जाएंगे।

तीन सितारा होटल-रेस्टॉरेंट में मिलेंगे छत्तीसगढ़ी व्यंजन

संस्कृति विभाग के अधिकारी ने बताया कि बाहर से आने वाले कलाकारों, अतिथियों, पर्यटकों के लिए तीन सितारा होटल भी बनाने की योजना है। साथ ही गढ़ कलेवा की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त रेस्टारेंट भी बनेगा। इसमें सभी राज्यों के खास व्यंजनों के साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भी स्वाद पर्यटक ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *