• April 20, 2024 12:00 pm

विदेश का चस्का: कांट्रैक्ट मैरिज के नाम पर लुट रहे पंजाब के युवा, शादी के पवित्र बंधन पर लग रहा दाग

ByPrompt Times

Jul 29, 2021

29 – जुलाई – 2021 |  पंजाब के युवाओं में विदेश में जाकर पैसा कमाने और वहीं बसने की एक धुन सी सवार रहती है। युवाओं की इसी चाहत का फायदा उठाकर कबूतरबाजों ने लाखों के वारे न्यारे किए। फर्जी ट्रैवल एजेंटों की ये धोखाधड़ी लंबे अरसे तक चली। अब ये ट्रेंड बदल रहा है। विदेश जाने की धुन तो पहले जैसी ही है लेकिन तरीका बदल गया है। ये काम शादी के पवित्र बंधन की आड़ में होने लगा है। अपने बेटों को विदेश में सैटल करने के इच्छुक परिवार ऐसी लड़कियों से उनकी शादी करवा देते हैं जो विदेश जाने के लिए आईलेट्स की तैयारी कर रही होती हैं। इसके बाद लड़की की पढ़ाई, उसके विदेश जाने आदि का सारा खर्च लड़के के परिवार वाले ये सोचकर करते हैं कि बहू उनके बेटे को विदेश ले जाएगी। लेकिन ये लड़कियां पति के पैसे पर विदेश में सैटल होती हैं और फिर उन्हें पहचानने तक से इनकार कर देती हैं। एक आंकड़े के अनुसार, पिछले पांच साल में विदेश मंत्रालय को इस तरह की लगभग तीन हजार शिकायतें मिल चुकी हैं। इसी तरह की कांट्रैक्ट मैरिज के एक मामले में बरनाला के युवक ने आत्महत्या कर ली थी। अब उसकी विदेश में बैठी पत्नी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। इस केस से झूठी शादियों का ये मायाजाल फिर चर्चा में है। ऐसे ही कई केस रोजाना सुर्खियों में आते हैं…  

25 लाख खर्च करने के बावजूद कनाडा न जा पाने का दुख ले गया लवप्रीत की जान
बरनाला के कस्बा धनौला के गांव कोठे गोबिंदपुरा के रहने वाले लवप्रीत सिंह ने तीन साल पहले गांव खुड्डीकलां निवासी बेअंत कौर से शादी की थी। लवप्रीत के पिता बलविंदर सिंह ने 25 लाख रुपये खर्च करके बेअंत कौर को कनाडा भेजा, लेकिन बेअंत कौर ने कनाडा जाकर लवप्रीत सिंह से बातचीत करनी बंद कर दी। परेशान लवप्रीत ने 23 जून को कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली। 19 दिन बाद बलविंदर सिंह ने लवप्रीत के मोबाइल का लॉक खुलवाया तो उसमें चैटिंग से कई राज सामने आए। इसके बाद बरनाला पुलिस ने चैटिंग को आधार बनाकर कनाडा में रह रही बेअंत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। 13 जुलाई को महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने मृतक लवप्रीत की माता रूपिंदर कौर, पिता बलविंदर सिंह से मुलाकात की थी। 

ससुराल वालों के खर्च पर पहुंची कनाडा, फिर पति के मैसेज तक का जवाब नहीं दिया 
हलवारा के महेरनां कलां के जगरूप सिंह ने नवंबर 2015 को जैसमीन कौर के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की। जगरूप के परिवार ने जैसमीन को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने का खर्च उठाना था बदले में जैसमीन ने जगरूप को कनाडा सेटल करवाना था। 28 लाख रुपये खर्च करवाकर जगरूप ने जैसमीन को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा। पढ़ाई पूरी होने के बाद जैसमीन को कनाडा में काम करने के लिए वर्क परमिट भी मिल गया, लेकिन इसके बाद उसने पति के फोन कॉल और मैसेज तक का जवाब देना छोड़ दिया। जगरूप ने कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि उसे कनाडा बुलाने के बाद दोनों अगर साथ न रहना चाहे तो वहां तलाक ले सकते हैं। इसके बावजूद साजिश रच कर धोखा किया गया। पुलिस ने शिकायत पर दो साल के बाद मुकद्दमा दर्ज किया है। 

कनाडा जाने की चाहत पड़ी 50 लाख में
बोपाराय खुर्द के हरप्रीत सिंह ने कॉन्ट्रैक्ट के तहत सितंबर 2019 को जसप्रीत कौर से शादी की। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार हरप्रीत ने जसप्रीत के स्टडी वीजा और वहां स्टडी का पूरा खर्च उठाना था। उसके एवज में जसप्रीत को अपने पति को कनाडा लेकर जाना था। नवंबर 2019 में जसप्रीत कनाडा चली गई। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार जसप्रीत ने दिसंबर को वापस भारत आकर शादी कोर्ट मे रजिस्टर्ड करवानी थी। लेकिन उसने पढ़ाई में विघ्न पड़ने का बहाना बनाकर आने से इनकार कर दिया। इस दौरान तमाम चीजों पर हरप्रीत ने कुल 50 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन न ही जसप्रीत ने उसे कनाडा बुलाया और न ही उसके परिवार ने उसे 50 लाख रुपये वापस किए। 20 नवंबर 2020 को एसएसपी लुधियाना ग्रामीण को शिकायत दी गई। छह माह की लंबी जांच के बाद जसप्रीत कौर, उसके पिता परमजीत सिंह, मां सुखजीत कौर और भाई गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। 

35 लाख खर्च कर पत्नी को भेजा विदेश, जाते ही पति को भूल गई
लुधियाना का जसविंदर कनाडा में सेटल होना चाहता था। वह ऐसी लड़की ढूंढ रहा था कि जो आईलेट्स पास हो और वह उसके साथ विदेश जाकर सेटल हो जाए। सुखबीर कौर आईलेट्स पास थी। दोनों के रिश्ते की बात हुई। इस दौरान तय हुआ कि सुखबीर कौर के विदेश जाने का खर्च जसविंदर सिंह उठाएगा। वहां जाकर वह पति को बुला लेगी। अगस्त 2017 को दोनों की शादी हुई। सुखबीर कौर शादी के एक सप्ताह बाद ही कनाडा चली गई, जिसमें जसविंदर सिंह का कुल 35 लाख रुपये खर्च आया। लेकिन शादी के चार साल बाद भी जसविंदर को पत्नी ने कनाडा नहीं बुलाया। अक्तूबर 2020 में पुलिस कमिश्नर को शिकायत के बाद सुखबीर कौर पर केस दर्ज किया गया। 

Source:- ”अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *