• April 24, 2024 6:49 pm

मौसम खुलते ही खेती किसानी के काम में आई तेजी

ByPrompt Times

Jun 16, 2021
  • मौसम खुलने के साथ ही खेती किसानी के काम में तेजी आ गई है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया।

16-जून-2021 | दुर्ग। मौसम खुलने के साथ ही खेती किसानी के काम में तेजी आ गई है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया। लेकिन दो दिन से बारिश बंद है और खेतों में भरा पानी निकलने लगा है।इसके साथ ही किसानों ने बोनी के लिए खेतों में जोताई का काम शुरू कर दिया है। लेकिन मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की चेतावनी दी है जिसे लेकर किसान चिंतित भी नजर आ रहे हैं।जिले में इस साल मानसून ने समय पर दस्तक दे दी है। पिछले दिनों शुक्रवार से रविवार तक जिले में अच्छी बारिश हुई है। जिले में दो दिन में ही करीब 110 मिमी बारिश हो गई। रविवार को हुई तेज बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया। लेकिन सोमवार को मौसम दिनभर खुला रहा।मंगलवार को भी दिनभर धूप देखने को मिली। मौसम खुलने और बारिश थमने से खेतों में भरा पानी भी बाहर निकलने लगा है। मोहलई के किसान कृष्णा देवांगन ने बताया कि मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की चेतावनी दी है यह किसानों के लिए चिंता जनक है।यदि बारिश नहीं हुई तो खेती किसानी के काम में मंगलवार से और तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में खेतों में ज्यादा पानी नहीं भरा है वहां किसानों ने जोताई का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि धान का रोपा लगाने के लिए किसानों को अभी दस दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

सोयाबीन की बोनी के लिए करना पड़ेगा इंतजार

खरीफ सीजन में जिले के किसान धान के अलावा सोयाबीन,अरहर सहित अन्य फसलों की भी बोनी करते हैं। किसान रविप्रकाश ताम्रकार ने बताया कि सोयाबीन की फसल लेने वाले किसान आम तौर पर 15 जून से बोनी का काम शुरू कर देते हैं।लेकिन पिछले दिनों हुई अधिक बारिश के कारण सोयाबीन की फसल लेने वाले किसानों को बोनी के लिए सप्ताह भर और इंतजार करना पड़ सकता है। यदि इस बीच अच्छी बारिश हुई तो बोनी को और आगे बढ़ाना पड़ सकता है।

चार गुना अधिक हो गई है बारिश

जिले में लंबे समय बाद इस वर्ष मानसूनी वर्षा समय पर हुई है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से लेकर 15 जून की स्थिति में औसत 186.4 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि गत वर्ष 15 जून की स्थिति में जिले में औसत वर्षा मात्र 45.8 मिमी ही हुई थी।इस लिहाज से पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अब तक चार गुना अधिक बारिश हो चुकी है। जिले की सालभर की औसत वर्ष 1123.70 मिमी है।

खाद-बीज उठाव की स्थिति भी बेहतर

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की समितियों में खाद-बीज के उठाव में भी तेजी आने लगी है। समितियों में 17997 टन खाद का भंडारण किया गया है। जिसमें से 13159 टन खाद का उठाव हो चुका है। इसी तरह से कुल 25916 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है. जिसमें से 17582 क्विंटल बीज का उठाव हो चुका है। बैंक द्वारा समितियों में जरूरत के मुताबिक खाद और बीज का भंडारण कराया जा रहा है ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हों।

जिले में वर्षा की स्थिति (मात्रा-मिमी में)-ब्लाक का नाम वर्षा की स्थिति

दुर्ग – 175.5

धमधा – 111.7

पाटन – 272.0

कुल वर्षा – 559.2

औसत वर्षा – 186.4

मौसम खुला रहना जरूरी

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया। इस वजह से बोनी को लेकर दिक्कत हो रही है। लेकिन दो दिन से मौसम खुला हुआ है इस कारण कहीं-कहीं किसानों ने खेतों में जोताई का काम शुरू कर दिया है। धान की बोनी के लिए मौसम का आगे भी खुला रहना जरूरी है।

एसएस राजपूत उप संचालक कृषि दुर्ग

Source : “नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *