• March 29, 2024 4:21 pm

असम ने मिजोरम से सटे सीमावर्ती क्षेत्र को किया ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित, 26 जुलाई को मिजोरम पुलिस बल के साथ हुई थी हिंसक झड़प

ByPrompt Times

Aug 4, 2021
Share More

04 अगस्त 2021 | दो उत्तर-पूर्वी पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों के बीच हिंसक झड़प के कुछ दिनों बाद, असम के कछार जिला प्रशासन ने मंगलवार को मिजोरम के साथ सोनाई राजस्व सर्कल के सीमा क्षेत्र (Sonai revenue circle’s border area) को ड्रोन के लिए नो-फ्लाइंग जोन (No-flying zone for drones) घोषित कर दिया. जिला मजिस्ट्रेट कीर्ति जल्ली ने एक आदेश जारी किया जिसके अनुसार, यह फैसला विभिन्न उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों द्वारा हाल ही में ड्रोन हमलों के कारण उत्पन्न सुरक्षा खतरों के मद्देनजर जारी किया गया था, जो मानव जीवन, संपत्ति और शांति के सार्वजनिक उल्लंघन को खतरे में डाल सकता है.

CRPC की धारा 144 के तहत जारी एक आदेश में यह उल्लेख नहीं है कि “ड्रोन हमले” कब हुए थे, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि हाल ही में अंतरराज्यीय सीमा के दूसरी ओर कोलासिब जिले से ड्रोन ने उड़ान भरी थी. मिजोरम के कोलासिब जिले के अधिकारियों ने भी 30 जुलाई को अंतरराज्यीय सीमा को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया था.

पुलिस बलों के बीच हुई झड़प में सात लोग मारे गए थे

दरअसल बीते 26 जुलाई को विवादित सीमा क्षेत्र में दोनों राज्यों के पुलिस बलों के बीच हुई झड़प में सात लोग मारे गए थे. जिसमें छह असम पुलिस कर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा अन्य घायल हो गए, जिसके बाद इस पूरे मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा.

ड्रोन को उड़ाना सख्त वर्जित

कछार के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया है कि सोनाई राजस्व सर्कल के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और किसी भी अन्य हवाई वाहन (यूएवी) को उड़ाना सख्त वर्जित होगा. कछार के जिला मजिस्ट्रेट की विशेष अनुमति के बिना हवाई क्षेत्र में ड्रोन या यूएवी के साथ सरकारी, निजी या सेना की किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि इस बीच असम-मिजोरम सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण रही और केंद्रीय बलों ने सीमा पर गश्त की जबकि पुलिस बल अपने-अपने राज्यों के अंदर रहे.

Source;-“TV9 भारतवर्ष


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *