• April 26, 2024 1:08 am

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी T20 मैच पांच विकेट से जीता, इंग्लैंड ने सीरीज की अपने नाम

ByPrompt Times

Sep 9, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी T20 मैच पांच विकेट से जीता, इंग्लैंड ने सीरीज की अपने नाम

साउथम्पटन में मंगलवार को खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज को 2-1 से खत्म कर दिया। शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। ऐसे में मेहबान टीम ने यह मैच अपने नाम कर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचाया। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट और तीन गेंद शेष रहते इंग्लैंड के 146 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में मिशेल मार्श को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ करार दिया गया, जबकि पूरी सीरीज में अपने शानदान परफॉर्मेंस के लिए जोस बटलर को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।  

मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के भी निकले। बेयरस्टो के अलावा जो डेनली ने नाबाद 29 रनों (19 गेंद) का योगदना दिया। वहीं कप्तान मोइन अली और डेविड मालन ने क्रमशः 23 व 21 रन अपनी टीम के लिए बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। मिशेक स्टार्क, जोश हेजलवुड, केन रिचर्ड्सन और एश्टन एगर को एक-एक विकेट लेने में कामयाबी मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक शुरुआत की और पहले तीन ओवर में ही टीम का स्कोर 30 के पार पहुंचकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। मिशेल मार्श ने 36 गेंद में नाबाद 39 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। अपनी संयमित पारी के दौरान उन्होंने 2 चौका और एक छक्का भी जड़ा। मिशेल मार्श के अलावे कप्तान आरोन फिंच ने भी 39 रनों (4 चौका, 1 छक्का) का योगदान दिया। वहीं, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन एगर और मैथ्यू वेड ने क्रमशः 26, नाबाद 16 और 14 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में मात्र 21 रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया। इसके अतिरिक्त टॉम कुरैन और मार्क वुड को एक-एक विकेट अर्जित करने में कामयाबी मिली।

ऑस्ट्रेलिया में तीन, जबकि इंग्लैंड में दो बदलाव
अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन बदलाव किए गए थे। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी। उनके स्थान पर मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड और मैथ्यू वेड को टीम में शामिल किया गया था। वहीं इंग्लैंड की बात करें, तो पिछले दो मैचों में टीम की अगुवाई करने वाले इयोन मोर्गन टीम में नहीं थे। उनके स्थान पर मोइन अली को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। मोर्गन के अतिरिक्त जोस बटलर भी टीम का हिस्सा नहीं थे। मोर्गन और बटलर के स्थान पर जो डेनली व सैम बिलिंग्स को खेलने का मौका दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *