• April 23, 2024 10:30 pm

6 शहरों से फिर से शुरू हो विमान सेवा का परिचालन : सीएम ममता

ByPrompt Times

Aug 27, 2020
हवाई यात्रा से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों हेतु कोविड टेस्ट के संबंध में दिशानिर्देश जारी

कोलकाता : देशभर में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बंगाल सरकार के ​आग्रह पर छह अति प्रभावित राज्यों से विमान सेवा के परिचालन पर लगी रोक को बुधवार को हटाने की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम छह अति प्रभावित राज्यों से विमान परिचालन पर लगी रोक हटाना चाहते हैं, सप्ताह में तीन बार उड़ान सेवाओं की बहाली चाहते हैं। बता दें कि छह शहरों से विमान सेवा के परिचालन दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए प्रतिबंधित है।
संपूर्ण लॉकडाउन तिथि की घोषणा
बंगाल सरकार ने सितंबर माह में 7, 11 और 12 तिथि को संपूर्ण लॉकडाउन रहने की घोषणा आज की है।
बंगाल में 80 प्रतिशत हुआ डिस्चार्ज रेट
वेस्ट बंगाल कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में पिछले 24 में डिस्चार्ज रेट बढ़कर 79.10 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इस दौरान 3251 मरीज ठीक होकर घर चले गये है जबकि 2964 नये कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। बंगाल में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 144801 मामले आये है जबकि 114543 लोग ठीक होकर घर चले गये है। वहीं 2909 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 27349 है। कोलकाता में 541 व हावड़ा में 134 नये मामले दर्ज किये गये है। वहीं कोलकाता के 628 व हावड़ा के 265 लोग ठीक होकर घर चले गये है। वहीं कोलकाता के 16 व हावड़ा के 2 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गयी है। कोलकाता में 5588 व हावड़ा में 1395 सक्रिय मामले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *