• April 24, 2024 3:38 am

आयुष्मान भारत योजना:राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.10 करोड़ परिवारों को 26 से मिलेंगे 1572 इंश्योरेंस पैकेज

By

Jan 16, 2021
आयुष्मान भारत योजना:राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.10 करोड़ परिवारों को 26 से मिलेंगे 1572 इंश्योरेंस पैकेज

साल 2018 में लागू केंद्र सरकार की योजना ‘आयुष्मान भारत’ अब प्रदेश की अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के साथ मर्ज होने के बाद प्रदेश में पहली बार लागू होने जा रही है। ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना’ का पहला चरण 26 जनवरी 2021 से शुरू होगा।

राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी और योजना के लिए चयनित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच गुरुवार को एमओयू किया गया। हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की सीईओ अरुणा राजोरिया ने बताया कि योजना से प्रदेश के 1.10 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।

  • हर साल 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज मिलेगा

योजना के लाभार्थियों को सरकारी के साथ-साथ योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों में भी चिह्नित बीमारियों में 5 लाख रुपए तक का प्रतिवर्ष निशुल्क उपचार मिल पाएगा।
जॉइंट सीईओ काना राम ने बताया- नवीन चरण में 1401 की जगह 1572 पैकेज होंगे। अगले कुछ समय में इंटर स्टेट पोर्टिबिलिटी भी शुरू की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रदेश के लाभार्थी अन्य राज्यों में भी निःशुल्क चिकित्सा का लाभ ले पाएंगे।

इस बार एन्टी फ्रॉड यूनिट का प्रावधान भी है, जो अस्पतालों द्वारा सबमिट क्लेम की मॉनिटरिंग व ऑडिट करेगी। क्लेम प्रोसेसिंग को सुगम बनाने व फ्रॉड रोकने के लिए सॉफ्टवेयर में प्रावधान हैं।

योजना से संबद्ध होने के लिए निजी अस्पताल www.health.rajasthan.gov.in/abmgrsby पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ये लाभान्वित होंगे
नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत जो लोग 2 रुपए किलो गेहूं लेने वाले 90 लाख लोग भी लाभान्वित होंगे। ऐसे प्रदेश में 90 लाख हैं। इसके अलावा आर्थिक-सामाजिक सर्वेक्षण के 15 बिंदुओं के आधार पर चुने गए 20 लाख लोगों को भी योजना का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *