• March 29, 2024 8:50 pm

बच्चन पांडे-अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ को OTT रिलीज के लिए ऑफर हुए थे 175 करोड़ रुपए, पहले माने मेकर्स; फिर बाद में बदला फैसला

Share More

24 जनवरी 2022 | एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब इस बीच खबर आ रही है कि यह फिल्म पहले सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी और इसकी काफी बड़े अमाउंट में डील भी हो गई थी। हालांकि, बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इसे पहले थियेटर्स पर ही रिलीज करने का ऐलान किया।

‘बच्चन पांडे’ के मेकर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ऑफर किए थे 175 करोड़ रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक, एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 175 करोड़ रुपए का ऑफर ‘बच्चन पांडे’ के मेकर्स को दिया था। यह फिल्म पहले 18 मार्च को सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी। पहले भी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’ और ‘अतरंगी रे’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं और इन फिल्मों ने अच्छे व्यूज भी हासिल किए थे। ‘अतरंगी रे’ ने तो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज के दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

फिर ऐसा क्या हुआ कि मेकर्स ने फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में ही रिलीज करना सही समझा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, डील लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन एक दिन जब फिल्म का प्रोमो कट होकर आया तो साजिद ने इसे अपने प्राइवेट थिएटर में देखा और ये देखकर उन्हें लगा कि अगर फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज नहीं हुई तो ये फिल्म के साथ ना इंसाफी होगी। उन्होंने अक्षय कुमार और बाकी मेंबर्स से बात की, इसके बाद सभी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने पर सहमत हो गए। बाद में मेकर्स ने अपना यह फैसला ओटीटी प्लेटफॉर्म को बता दिया गया।

‘बच्चन पांडे’ को अब थियेटर्स के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा
अब ‘बच्चन पांडे’ पहले थियेटर्स पर रिलीज होगी और उसके कुछ समय बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन जाहिर है अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से उतने पैसे नहीं मिलेंगे, जितने पहले ऑफर हुए थे। वहीं अक्षय कुमार की बाकी फिल्मों की बात करें तो ‘बच्चन पांडे’ के अलावा वे इस साल ‘पृथ्वीराज’, ‘राम सेतु’, ‘रक्षाबंधन’, ‘सिंड्रेल’, ‘गोरखा’ और ‘ओह माय गोड 2’ में भी दिखाई देंगे।

Source;-“दैनिक भास्कर”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *