• April 24, 2024 8:02 am

चमोली में बारिश से बद्रीनाथ हाइवे खस्ताहाल, केम्पटी फॉल उफान पर

ByPrompt Times

Jul 28, 2021

28-जुलाई-2021 | चमोली जिले में हो रही बारिश से बद्रीनाथ हाइवे खस्ताहाल हो गया है। जबकि जिले में 53 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। बुधवार को सुबह चटवापीपल, गलनाव और क्षेत्रपाल में बाधित हुआ बद्रीनाथ हाइवे एनएचएआईडीसीएल की ओर सड़ 10 बजे सुचारू कर दी है। हालांकि 9 स्थानों पर हाइवे खतरनाक बना हुआ है।

बारिश से केम्पटी फॉल में नाला उफान पर है। बारिश से 9 मोटर मार्ग बंद हैं। प्रतापनगर के दीनगांव में अतिवृष्टि से दो घराट को नुकसान पंहुचा है। एनएच 94 खाड़ी के पास सुबह से बंद रहा जिसे 11 बजे यातायात के लिए खोला गया। लंबगांव-काेटालगांव चमियाला माेटर मार्ग चवाडगाड़ के पास बंद है।

काैडार- दीनगांव माेटर मार्ग तीन अलग-अलग जगहाें पर बंद बतायी जा रही है। वाहनाें की आवाजाही ठप्प पडी हुयी है। उपली रमाेली क्षेत्र के नगुडा गदेरे ने बिकराल रूप धारण कर दीनगांव के ग्रामीणाें के घराट बहा कर ले गया। जबकि हेरवालगांव, ओनालगांव, माेहल्या, सेरा, बैल्डाेगी आदि गांवाें के काश्तकाराें की हजाराें नाली कृषि याेग्य भूमि बरसाती गदेरा बहा कर ले जाने से भारी नुकसान हुआ है।

चमोली जिले में मंगलवार रात्रि से रुकरुक कर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली में 35.2 मिमी, गैरसैंण 61.3 मिमी, कर्णप्रयाग 80 मिमी, पोखरी में 25 मिमी, जोशीमठ में 2.6 मिमी, थराली में 32.5 मिमी और घाट में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिससे जिले में अलकनन्दा नदी 955.05 मीटर, नन्दाकिनी 868.25 मीटर और पिंडर 770.10 मीटर पर बह रही है। प्रशासन की ओर से नदी किनारे के गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Source;-नवोदय टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *